बांग्ला भारत न्यूज़ चैनल लांच कर कुछ एक स्टिंग कराने वाले पत्रकार उमेश कुमार के पीछे पड़ी पश्चिम बंगाल सरकार की हेकड़ी उच्चतम न्यायालय में ढीली पड़ती जा रही है। वेस्ट बंगाल में 5 मुकदमों से घिरे पत्रकार उमेश कुमार को आज सुप्रीम कोर्ट से एक बार फिर बड़ी राहत मिली है।
सुप्रीम कोर्ट ने वेस्ट बंगाल में उमेश कुमार के खिलाफ राज्य सरकार की तरफ से किसी भी कार्रवाई पर रोक लगा दी है। पांचों एफआईआर में सीबीआई जांच की मांग पर केंद्र सरकार और सीबीआई को शीर्ष कोर्ट ने नोटिस भेज दिया है।
केवी विश्वनाथन और अंकुर चावला जैसे बड़े वकीलों ने उमेश कुमार की तरफ से पैरवी की।
न्यायाधीश भानुमति की बेंच ने इस मामले की आज सुनवाई की।