टीवी पत्रकार और न्यूज़ एंकर शफ़्फ़ान अंसारी ने ज़ी मीडिया को अलविदा कह दिया है. वे अब टीम न्यूज़ नेशन के साथ हिस्से हो चुके हैं.
साल 2017 में टीवी100 से बतौर एंकर करियर की शुरुआत करने वाले शफ़्फ़ान अंसारी ने महज़ एक महीने ही यहाँ काम किया. इसके बाद वो ज़ी मीडिया के ज़ी सलाम चैनल के साथ जुड़ गए.
शफ़्फ़ान अंसारी ने ज़ी सलाम में तीन साल तक एंकर के पद पर काम किया. अब उन्होंने नई पारी की शुरुआत टीम न्यूज़ नेशन के साथ बतौर एंकर की है.