
उपरोक्त पत्र का विरोध शुरू… बहुत सारे पत्रकार एक दूजे से कह रहे हैं कि आप अपनी मान्यता बचाएं। आपकी मान्यता समाप्त करने का षडयंत्र रचा जा रहा है। इसी संबंध में दिलीप सिन्हा का पत्र पढ़िए-
मित्रों,
सूचना निदेशक ने 16 मई 2023 को एक पत्र जारी किया है और 22 मई 2023 तक राज्य मुख्यालय पर मान्यता प्राप्त के सम्बन्ध में वांछित अभिलेख जमा करने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया है। यह मान्यता समाप्त करने का षडयंत्र चल रहा है जिसमें हमारे-आपके बीच के लोग शामिल है।
सारे-नियम-कानून को नजरअंदाज करते हुए आनन-फानन में पिछले 6 सालो से डेड पड़ी उत्तर प्रदेश प्रेस मान्यता समिति को जीवित किया गया है और सारे नियमो को दरकिनार कर अपने चहेते को उनमें रखा गया है ताकि मान्यता समाप्त करने में कोई रूकावट ना आए।
आपको अपनी मान्यता बचाने के लिए खुद आगे आना होगा। उत्तर प्रदेश राज्य मान्यताप्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष और सचिव सहित सभी पदाधिकारियों को घेरने होगा। नई प्रेस मान्यता समिति का बहिष्कार करना होगा। सूचना निदेशक और प्रमुख सचिव सूचना को सामूहिक प्रतिवेदन देखकर अपनी आपत्ति दर्ज कराना होगा। सूचना निदेशक द्वारा भेजा जा रहा पत्र संलग्न है।
दिलीप सिन्हा
सदस्य
उत्तर प्रदेश राज्य मान्यताप्राप्त संवाददाता समिति
मो. 7390971636