पटना के मीडिया जगत के लिए 29 मई 2020 का दिन काला अध्याय साबित हुआ।
बिना किसी पूर्व सूचना के पटना से प्रकाशित टैबलायड हिंदुस्तान स्मार्ट युवा हमेशा के लिए बंद कर दिया गया। इस टैबलायड से जुड़ी दिल्ली और पटना की टीम को फायर कर दिया गया जिनकी संख्या दो दर्जन के करीब बताई जाती है।
न्यूज एडिटर (सेंट्रल डेस्क हेड) राबी द्विवेदी को भी हटाए जाने की सूचना है।
दैनिक भास्कर पटना संस्करण के चार वरिष्ठ पत्रकारों को प्रबंधन ने बिना किसी पूर्व सूचना के बाहर का रास्ता दिखा दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रभात खबर, दैनिक जागरण पटना संस्करण में भी उठापटक जारी है।
ख़बर है कि अमर उजाला द्वारा बिजनेस एसोसिएट को दिए जाने वाले कमीशन को भी रोक दिया गया है।