सिर्फ बड़े अखबार ही मेरठ एसपी सिटी के लिए असली मीडिया… छोटे अखबारों के पत्रकारों को कहते हैं फर्जी… मेरठ के कुछ अधिकारियों ने खुद को खुदा मान लिया है। ये अपनी मर्जी से किसी को भी फर्जी बना देते हैं। इनके लिए बस सिर्फ बड़े अखबार और बड़े चैनल ही असली मीडिया हैं। बाकी अन्य सभी अखबार और मैगजीन इनके लिए फर्जी हैं। भले ही वे रजिस्ट्रेशन ऑफ न्यूज पेपर फॉर इंडिया यानि RNI से मान्यता प्राप्त ही क्यों न हो।
कहने को तो ये अफसर काफी पढ़े लिखे हैं और कई बड़ी परीक्षा पास करके अफसर बने हैं, लेकिन इसके बावजूद इन्हें बुनियादी समझ बिलकुल नहीं है। ऐसा ही कुछ हाल है मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह का। इन्होंने एक साप्ताहिक समाचार पत्र की संपादक से अभद्रता की। महिला संपादक का कहना है कि उन्होंने एसपी सिटी को अपने समाचार पत्र के सभी साक्ष्य भी दिखाए, लेकिन इन्होंने साक्ष्यों को फर्जी करार दे दिया और अभद्र व्यवाहर किया।
महिला पत्रकार ने एसपी सिटी की शिकायत मेरठ एसएसपी से की है। उन्होंने बकायदा पत्र लिखते हुए पूरे मामले की जानकारी दी। महिला पत्रकार का कहना है कि एसपी सिटी ने उन्हें आरएनआई रजिस्ट्रेशन रद्द करवाने की धमकी तक दे डाली। महिला पत्रकार ने एसपी सिटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
देखें शिकायती पत्र-