नीरेंद्र नागर-
कमाल है। बीजेपी के जिन नेताओं पर मुसलमानों का दिल दुखाने और भावनाएँ भड़काने का आरोप है और जिनके बारे में ख़ुद केंद्र सरकार ने माना कि उन्होंने ग़लत किया, उन नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को आज तक गिरफ़्तार नहीं किया गया। लेकिन जिसने दुनिया को बताया कि नूपुर शर्मा ने क्या कहा था, उस मोहम्मद ज़ुबैर को आज गिरफ़्तार कर लिया गया।
कोई चोरी करे तो चोर को मत पकड़ो, जो चोरों और चोरी की सूचना दे, उसे गिरफ़्तार कर लो। यह मोदी जी के अघोषित आपातकाल का न्याय है।
स्कूल में एक कहानी पढ़ी थी ‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ की। पता नहीं था कि किसी ‘चौपट राजा’ के राज में अपने ही देश को ‘अंधेर नगरी’ में बदलता देख पाऊँगा।