अरुण आदित्य-
प्रिय मित्र, संपादक, कवि सुदीप ठाकुर को छत्तीसगढ़ ग्रंथ अकादमी का संचालक बनाए जाने पर खूब सारी बधाई।

देशबंधु, दैनिक भास्कर और अमर उजाला में अत्यंत महत्वपूर्ण दायित्व निभाने वाले सुदीप जी की दो किताबें ‘लाल श्याम साह : एक आदिवासी की कहानी’ और “दस बरस जिनसे देश की सियासत बदल गई’ काफी चर्चित हैं। उन्हें माधवराव सप्रे राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।
नई भूमिका में भी वे निश्चित ही अपनी छाप छोड़ेंगे। शुभकामनाएं।