ट्वीटर पर दो ब्लू टिक वालों के बीच भिड़ंत हो गई. किन्हीं अभिषेक बख्शी ने सुधीर चौधरी को लेकर थोड़ा आनंद क्या लिया कि सुधीर चौधरी एकदम से भड़क गए.
आमतौर पर ट्वीटर पर लोग एक दूसरे के खिलाफ आने वाले कमेंट्स, कटाक्ष आदि को इग्नोर करते हैं क्योंकि आप हजारों हजार लोग को बोलने कहने से नहीं रोक सकते. सबको अपना अपना मत पक्ष रखने का हक है.
पर कभी कभी गुस्सा तो आ ही जाता है. जैसे इस बार सुधीर चौधरी को गुस्सा आ गया. उन्होंने अभिषेक बख्शी के ट्वीट को दिल पर ले लिया और उन्हें उनकी औकात दिखाते हुए खुद को मालिक घोषित कर गए.
कोई बताए कि क्या सुधीर चौधरी जी न्यूज के मालिक हो गए हैं?
या उनका आशय ये था कि अभिषेक बख्शी जैसे लोग हमेशा सुधीर चौधरी के अधीन रहकर ही काम करेंगे… तो अधीन रहकर काम करने को मालिक-गुलाम टाइप माना जाता है क्या?
खैर, ट्वीटर की जंता अपने अपने हिसाब से इस भिड़ंत का आनंद ले रही है. इस भिड़ंत पर भी हजारों रिप्लाई, शेयर, लाइक आए हैं.
देखें-
