एनडीटीवी में अंतरिम सीईओ के पद से सुपर्णा सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। वे पत्रकार के रूप में इस मीडिया समूह के साथ काम करती रहेंगी. यह जानकारी नडीटीवी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज व बांबे स्टाक एक्सचेंज को दी है. देखें पत्र-
उधर, जी ग्रुप में बदलाव व इस्तीफों का दौर जारी है. खबर है कि चीफ आपरेटिंग आफिसर यानि सीओओ के पद पर कार्यरत विवेक खन्ना ने इस्तीफा दे दिया है.