Dinesh Shukla : घोर आपत्तिजनक… एक न्यूज़ चैनल के एडिटर इन चीफ ने अपने मातहत मीडियाकर्मी पर हाथ उठाया.. सूत्रों ने बताया कि उस कर्मचारी का सिर्फ इतना सा कसूर था कि उसने पिछले चार माह से नहीं मिले वेतन के बारे में बात की थी… यह किस तरह की पत्रकारिता हो रही है… यह असहनीय है… मेरी उस कर्मचारी के साथ संवेदनाएं हैं… अगर मीडियाकर्मी सामने आकर मदद की बात करता है तो हम उसके साथ हैं… घोर असहनीय, आपत्तिजनक और निंदनीय …