तहसील संवाददाता ने नए ब्यूरो चीफ के चरित्र का चित्रण करते हुए एक पत्र राष्ट्रीय सहारा अखबार के लखनऊ के वरिष्ठों को लिखा तो बजाय पत्र पर जांच बिठाने के, वरिष्ठों ने तहसील संवाददाता की ही नौकरी खा ली.
मामला यूपी के सीतापुर जिले का है. तहसील संवाददाता का नाम पंकज शुक्ल है. देखें एक स्क्रीनशाट जिसमें कार्यमुक्त किए जाने की बात है. स्क्रीनशाट के नीचे पंकज का शिकायती पत्र पढ़ें-