आजतक के उत्तर प्रदेश में ब्यूरो चीफ रहे चुके अनूप श्रीवास्तव डिजिटल चैनल टाइम8 में चीफ एडिटर बने हैं. TIME 8 डिजिटल चैनल की औपचारिक लान्चिंग रविवार दिनांक 17/10/2021 को लखनऊ के हजरतगंज स्थित लेवाना होटल में संपन्न हुई.
लान्चिंग प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री बृजेश पाठक की उपस्थिति में हुई. ब्रजेश पाठक द्वारा डिजिटल चैनल TIME 8 उत्तर प्रदेश का शुभारम्भ किया गया.
इस मौके पर TIME 8 उत्तर प्रदेश के एडिटर इन चीफ अनूप श्रीवास्तव, चैनल के फाउंडर व मैनेजिंग एडिटर उत्पल कान्त, TIME 8 हिंदी के मैनेजिंग एडिटर मिहिर मिश्रा मौजूद रहे.
कार्यक्रम में लान्चिंग के बाद बृजेश पाठक द्वारा पूरी टीम को बधाई दी गई.