Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

असम में मजीठिया वेतन आयोग के लिए राज्य सरकार ने गठित की त्रिपक्षीय समित

गुवाहाटी । पत्रकार और गैर पत्रकारों के लिए गठित मजीठिया वेतन आयोग की सिफारिशों को त्वरित गति से लागू करवाने के लिए राज्य सरकार ने एक त्रिपक्षीय समिति का गठन किया है। समिति में सरकार, न्यूज पेपर प्रबंधन और पत्रकार गैर पत्रकार कर्मचारी संघों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। यह समिति एक महीने भितर रिपोर्ट सौंपेगीकि सिफारिशों को लागू किया गया है या नहीं।

<p>गुवाहाटी । पत्रकार और गैर पत्रकारों के लिए गठित मजीठिया वेतन आयोग की सिफारिशों को त्वरित गति से लागू करवाने के लिए राज्य सरकार ने एक त्रिपक्षीय समिति का गठन किया है। समिति में सरकार, न्यूज पेपर प्रबंधन और पत्रकार गैर पत्रकार कर्मचारी संघों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। यह समिति एक महीने भितर रिपोर्ट सौंपेगीकि सिफारिशों को लागू किया गया है या नहीं।</p>

गुवाहाटी । पत्रकार और गैर पत्रकारों के लिए गठित मजीठिया वेतन आयोग की सिफारिशों को त्वरित गति से लागू करवाने के लिए राज्य सरकार ने एक त्रिपक्षीय समिति का गठन किया है। समिति में सरकार, न्यूज पेपर प्रबंधन और पत्रकार गैर पत्रकार कर्मचारी संघों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। यह समिति एक महीने भितर रिपोर्ट सौंपेगीकि सिफारिशों को लागू किया गया है या नहीं।

राज्य के जल संसाधन मंत्री वसंत दास समिति के अध्यक्ष होंगे जबकि राज्य के श्रम आयुक्त संयोजक होंगे। श्रम एवं रोजगार विभाग के अतिरिक्त सीएस और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक समिति के सदस्य होंगे। न्यूज पेपर प्रबंधन संस्थानों से 16 और पत्रकार व गैर पत्रकार कर्मचारी संघों के 9 सदस्य समिति में प्रतिनिधित्व करेंगे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

समिति का कार्यकाल एक साल का होगा। जिसकी पहली बैठक अगले 30 दिनों के भितर बुलाई जाएगी। मालूम हो कि असम का एक अंग्रेजी दैनिक असम ट्रिब्यून देश का पहला अखबार है जिसने सबसे पहले अपने कर्मचारियों को मजीठिया आयोग की सिफारिशों के तहत वेतन दिया। अखबार प्रबंधन दूसरे समूहों के विरोध  का तनिक परवाह नहीं करते हुए हंसते हुए कर्मचारियों को जीने लायक वेतन दिया। लेकिन इसी प्रदेश में कई अखबार  अपने कर्मचारियों को इतना भी पैसा नहीं देते कि बेचारे पत्रकार पेट चला सके। खासकर भाषाई अखबारों के कर्मचारियों की स्थिति बहुत ही दयनीय है।

गुवाहाटी से नीरज झा.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. anjan

    September 17, 2015 at 2:11 am

    aakhir majithiya ke maamale men supreem cort men kab hogi sunvaai. prabandhan patrakaron ko pratadit kar raha hai. sampadk ab yah kahne lage hain ki prabandhan ne jajon ko kharid liya hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement