इस साल के नौवें हफ्ते की टीआरपी से पता चलता है कि जी न्यूज और इंडिया न्यूज लुढ़क गए हैं. सबसे ज्यादा नुकसान जी न्यूज का हुआ है जिसने 1.6 अंक खोकर चौथे स्थान पर आ गया है. इंडिया न्यूज को छठें स्थान पर गिरकर संतोष करना पड़ा है. न्यूज नेशन ने पांचवें पोजीशन पर कब्जा जमा लिया है.
सबसे ज्यादा फायदा इंडिया टीवी को हुआ है. वह पहले से नंबर दो पर है और इस बार भी मजबूती के साथ कायम है. आजतक भी फायदे में है और उसने नंबर वन की पोजीशन की मजबूती बढ़ा ली है. बुरा हाल आईबीएन7 का है जिसकी होड़ अब तेज चैनल से है.
टीआरपी के आंकड़ें देखने के लिए अगले पेज पर जाने हेतु नीचे क्लिक करें…