Soumitra Roy : ज़ी मरकज़ के बाद अब टीवी 9 की बारी है. अब तक पुष्ट खबरों के मुताबिक टीवी-9 भारतवर्ष के 8 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इनमें चैनल की एक महिला एंकर भी हैं.
कर्मचारियों ने मैनेजिंग एडिटर समेत तमाम एडिटरान और प्रबंधन से मांग की कि उनका टेस्ट कंपनी करवाए, तभी वे दफ्तर से काम कर पाएंगे.
प्रबंधन ने कहा कि टेस्ट कराने का मतलब है कि तीन दिन के लिए उस कर्मचारी को आइसोलेशन में भेज देना. ऐसे में चैनल का कामकाज रुक जाएगा.
इसलिए कंपनी किसी का भी टेस्ट नहीं करवाएगी. यह उसका काम नहीं है.
युवा पत्रकार सौमित्र राय की एफबी वॉल से.
इसे भी पढ़ें-