ब्लैकमेलर पत्रकार अब खूंखार होने लगे हैं। उगाही के लिए सिर फोड़ने में भी गुरेज नहीं कर रहे हैं।
सहारनपुर में एक शिक्षक को इन उगाहीबाज पत्रकारों की गुंडई का शिकार होना पड़ा। आरोपी पत्रकारों में से एक विनोद दैनिक जागरण का रिपोर्टर बताया जाता है। सहारनपुर में दैनिक जागरण वाले जमकर उगाही कर रहे हैं और प्रबंधन सब जान कर भी आंख मूंदे है।
पूरा घटनाक्रम इस एफआईआर में दर्ज है-
सहारनपुर में बडगांव के अम्बैहटा मोहन गांव में प्राथमिक विधालय मे तैनात एक अध्यापक को दो कथित पत्रकारों ने सिर में ईंट मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
अध्यापक ने तहरीर में बताया कि दोनों पत्रकार पिछले कुछ दिन से सरकारी रिकार्ड दिखाने की मांग कर रहे थे। मना करने पर गाली गलौच पर उतर आये और फिर पैसे की मांग करने लगे।
अध्यापक ने पैसे देने से मना कर दिया तो दोनों कथित पत्रकारों ने अध्यापक के सिर में ईंट से वार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गये। विद्यालय से समस्त स्टाफ घायल अध्यापक पवन कुमार को लेकर थाने पहुंचे।
दोनों कथित पत्रकारों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत मे ले लिया है। घायल अध्यापक को मेंडिकल के लिए चिकित्सालय भेज दिया गया है।