श्याम मीरा सिंह-
कई दोस्तों को देखा है नौकरी के लिए परेशान होते हुए। चूँकि मैं जर्नलिज़्म और कंटेंट क्रियेशन से जुड़ा हुआ हूँ। इसलिए उन्हें इसी फ़ील्ड से संबंधित छोटी छोटी सलाह देना चाहूँगा। पत्रकारिता में नौकरियाँ कम हैं। ऊपर से यहाँ स्किल जैसी चीज कम है। लेकिन अगर आपने नए जमाने की कुछ चीजें पकड़ लीं तो अवसर बढ़ जाएँगे। आप बाक़ी के मुक़ाबले सेफ़ होंगे। पहला वीडियो एडिटिंग का। मीडिया में पहले वीडियो एडिटर्स की हालत बड़ी पतली थी।
मुझे एक सीनियर दोस्त का याद है उन्हें दो दो जगह काम करना पड़ता ताकि अपने सामान्य से खर्चे पूरे कर सकें। लेकिन इंस्टाग्राम और YouTube ने जगह बढ़ा दी है। अब वीडियो एडिटर्स की भारी डिमांड है। अगर आप प्रो वीडियो एडिटर्स हैं तो 60 हज़ार से 1.2 लाख तक कमा सकते हैं। मैं ख़ुद वीडियो एडिटर्स के साथ काम करता हूँ इसलिए बता रहा हूँ जो आँकड़ा दिया है वो सामान्य ही है। इसलिए ठेठ पत्रकार और बाक़ी कुछ बनने के बजाय वीडियो एडिटिंग सीखें। और ज़बरदस्त वाली सीखें। दूसरा काम- थंबनेल बनाने का, ग्राफ़िक बनाने का। इस काम में जो प्रो हैं, क्रिएटिव हैं। उनकी डिमांड रहती है। हालाँकि नौकरी में कम मिलेंगे। लेकिन फ़्रीलांस में अच्छे ख़ासे निकाल सकते हैं।
जिनसे मैं करवाता हूँ वे 60-80 हज़ार हर महीने कमाते हैं। ये बेहद रूटीन है। हालाँकि उन्होंने अपने कनेक्शन बनाएँ हैं। काम ढूँढने के तरीक़े आते हैं। तीसरा काम- स्क्रिप्ट राइटिंग का। स्क्रिप्ट राइटिंग ये सामान्य वाली नहीं। अगर आप रिसर्च करके, थोड़ा क्रिटिकल होकर, आम जन की भाषा में लिख सकेंगे तो आपकी संभावनाएँ बढ़ जाएँगी। आप शायद हैरान हों लेकिन किताबों, रिसर्च पेपरों, चार्जसीटों में से पढ़ने वाले कम ही लोग मिलते हैं। इसलिए अच्छे स्क्रिप्ट राइटर भारी डिमांड में रहते हैं।
एक नया ही लड़का है जिससे मेरी बात हो रही अगली स्क्रिप्ट के लिए। वो एक जगह 80 हज़ार लेता है महीने के। लेकिन अगर वो फ़्रीलांस करे लगकर, तो और अधिक कमा सकता है। एक नया स्किल आप अगर सीखना चाहें तो वो है- एनिमेशन। एनिमेशन अब उभर रहा है धीरे धीरे। इसकी मुझे अधिक जानकारी नहीं है। लेकिन ये भविष्य है।
ये चार चीजें हैं जो आप सीख सकते हैं। अगर स्किल आता है तो आप कहीं नहीं फँसेंगे। और आप सिर्फ़ वही जानते हैं जो आपके साथ वाला दूसरा भी कर सकता है तो आप एक न एक दिन रिप्लेस कर दिये जाएँगे। इसलिए अपना एक स्किल मज़बूत रखिए। ताकि आपको रिप्लेस न किया जा सके। और लोग आपको लेने के लिए लालायित रहें।
मेरा YouTube चैनल कल बंद हो जाए तब भी मैं अपनी स्क्रिप्ट राइटिंग से खाने पीने और शौक़ करने लायक़ कमा लूँगा। कारण ये है कि मुझे बोलने, कहने से अधिक लिखना आता है। मैं घंटों पढ़कर लिख सकता हूँ। पूरे हफ़्ते पढ़ सकता हूँ। ये मेरा स्किल है। एंकरिंग या YouTube मेरा स्किल नहीं है।
ये कुछ चीजें हैं जो मैं शेयर करना चाहता था। जिसे सीखना होगा वो इंटरनेट पर तलाश करेगा। ख़ुद रास्ते तलाशेगा। जो ये काम नहीं कर सकता वो सीखेगा भी क्या? इसलिए सोर्स नहीं बता रहा सीखने के।
जय हो।
लेखक श्याम मीरा सिंह बेबाक़ और चर्चित यूट्यूबर हैं.
इसके आगे पढ़ें-