कानपुर नगर के रहने वाले पत्रकार वीरेंद्र पाल ‘नवतेज’ ने अब दैनिक ‘स्वदेश’ से जुड़कर नई पारी की शुरुआत की है। वे अभी तक अमर भारती में कानपुर नगर के लिए ब्यूरो प्रमुख के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। दैनिक स्वदेश समाचारपत्र मध्य प्रदेश के भोपाल ग्वालियर सहित 10 जिलों के उत्तर प्रदेश में आगरा, लखनऊ, झांसी से प्रकाशित हो रहा है। दैनिक स्वदेश में एक समय भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई संपादक के रूप में कार्य किया है।
One comment on “कानपुर के वीरेंद्र पाल अमृत विचार से दैनिक ‘स्वदेश’ पहुंचे”
हेडिंग सही करिए