यूपी : डिस्ट्रिक्ट हमीरपुर में न्यूज़ इंडिया न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर वीरू गुप्ता उर्फ वीरू जौली के खिलाफ जावेद हबीब की शिकायत पर 387,500,504 धाराओं में सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बताया गया है कि जावेद हबीब के रिश्तेदार मकसूद के नाम पर बालू मौरंग खनन का पट्टा है। शिकायत में लिखा गया है की वीरू गुप्ता अपने आपको टीवी चैनल का पत्रकार बताता है और जावेद हबीब के पास आए दिन आकर असत्य एवं गलत सूचनाएं टीवी चैनल में चलाने की धमकी देकर नाजायज रूप से धन की मांग करता है। देखिए शिकायत में क्या क्या लिखा है-
