आप रवीश को पसंद करते हों या न करते हों, एक बार इस डॉक्यूमेंट्री को जरूर देखिए!

Share the news

Hemraj Singh Chauhan-

अभी रवीश कुमार पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘While We Watched’ खत्म की है. इसे विनय शुक्ला ने बनाया है और ये क़रीब 82 मिनट की है.

इस डॉक्यूमेंट्री में कई पसंदीदा चेहरे हैं. कइयों ने चैनल छोड़ दिया है. लेकिन एक व्यक्ति जो संस्थान को अपना सब कुछ देता है उसके लिए बहुत कठिन होता है उसे अलविदा कहना. हालांकि उनके इस्तीफ़े से पहले की कहानी इसमें हैं.

इसे देखने के बाद बहुत सी चीजें सामने से गुजरी जो साल 2014 के बाद हो रही हैं और मैंने भी महसूस की है. ईमानदारी से कहूं मैंने तो कम इस दौरान सिर्फ़ नौकरी की है पत्रकारिता जैसी कोई चीज नहीं है. लेकिन ये सही बात है हर चीज़ की एक क़ीमत होती है वो मैंने भी चुकाई है अलग-अलग वजहों से.

आप रवीश कुमार को पसंद करते हो या न करते हों लेकिन एक बार इस डॉक्यूमेंट्री को जरूर देखिएगा. कुछ बेहतर ही फ़ील करेंगे ऐसा मेरा विेश्वास है.

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें, नई खबरों से अपडेट रहें: Bhadas_Whatsapp_Channel

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

One comment on “आप रवीश को पसंद करते हों या न करते हों, एक बार इस डॉक्यूमेंट्री को जरूर देखिए!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *