मशहूर गीतकार योगेश का आज मुंबई में निधन हो गया। वह लखनऊ में जन्में थे लेकिन मायानगरी में कुछ यूं रमे कि वहीं के होकर रह गए।
जिंदगी कैसी है पहेली, किसी को रुलाये, किसी को हंसाये। कहीं दूर जब दिन ढल जाए, ज़िंदगी कैसी है पहेली उनके हर जुबान पर चढ़े कुछ अमरगीत हैं। परमात्मा इस महान गीतकार को अपने चरणों में स्थान प्रदान करे। विनम्र श्रद्धांजलि।