Rakesh Kayasth-
जोगी बाबा के राज में कोरोना मैनेजमेंट इतना तगड़ा हुआ है, इतना तगड़ा हुआ है कि पूछो मत।
देश भर के अंग्रेज़ी के अख़बारों के पहले पन्ने ऐसे ही विज्ञापनों से अंटे पड़े हैं। अख़बार बंद करके टीवी खोलो तो अलग कहानी है।
स्पेशल बुलेटिन हैं, जो बता रहे हैं कि किस तरह सेकेंड वेब में जोगी बाबा ने यूपी वालों को तार दिया। बेरोज़गारों का उद्धार किया और अस्पतालों में गरीब लोगों का खूब बढ़िया इलाज हुआ।
अगर आप मीडिया इनसाइडर नहीं हैं और आपको पेड न्यूज़ का कांसेप्ट पता नहीं है तो टीवी पर जयजयकार वाले बुलेटिन देखकर कांप्लेक्स हो जाएगा कि हाय मैं यूपी में पैदा क्यों नहीं हुआ।
तीसरी वेब आनेवाली है। जोगी बाबा के अभूतपूर्व इंतज़ामों का लाभ उठाने के लिए यूपी शिफ़्ट होना एक अच्छा आइडिया है।
यूपी सरकार को मेरा सुझाव है कि तत्काल टीका टूरिज़्म शुरू करे। पूरे देश में वैक्सीन की क़िल्लत है लेकिन यूपी में सबको ढूंढ-ढूंढकर वैक्सीन लगाया जा रहा है।
Comments on “योगी सरकार मीडिया मैनेजमेंट पर दबा कर पैसा फूंक रही!”
दो जून के इंडिया टुडे में यूपी सरकार के छह पेज विज्ञापन छपे जिनमे से चार पेज पर योगीजी के एक्शन वाले फोटो हैं.16 जून को टुडे में फिर दो पेज का विज्ञापन और 30 जून के ताजा अंक में छह पेज विज्ञापन जिनमे फिर योगीजी एक्शन में मौजूद हैं.इनमे से किसी विज्ञापन में मोदीजी की तस्वीर नहीं है.इसके बरअक्स 2 7मई के इंडिया टुडे में एमपी सरकार का चार पेज विज्ञापन छपा है. इनमे से कवर ऑन कवर पेज पर मोदीजी,शिवराज और शासन के लोगो की तस्वीर वाला स्टीकर विज्ञापन छपा है.इसके लिए टुडे को कवर पेज दो बार छापना पड़ा है जिस पर बिलखते परिजनों का फोटो है.अन्दर के पेजों पर भी मोदीजी और शिवराज मौजूद हैं.कोरोना के दूसरे जानलेवा दौर में भी शिवराज सरकार ने एक दर्जन से अधिक पूरे और आधा पेज विज्ञापन छपवाए हैं और सब में वे और मोदीजी मौजूद हैं..?
दो जून के इंडिया टुडे में यूपी सरकार के छह पेज विज्ञापन छपे जिनमे से चार पेज पर योगीजी के एक्शन वाले फोटो हैं.16 जून को टुडे में फिर दो पेज का विज्ञापन और 30 जून के ताजा अंक में छह पेज विज्ञापन जिनमे फिर योगीजी एक्शन में मौजूद हैं.इनमे से किसी विज्ञापन में मोदीजी की तस्वीर नहीं है.इसके बरअक्स 2 7मई के इंडिया टुडे में एमपी सरकार का चार पेज विज्ञापन छपा है. इनमे से कवर ऑन कवर पेज पर मोदीजी,शिवराज और शासन के लोगो की तस्वीर वाला स्टीकर विज्ञापन छपा है.इसके लिए टुडे को कवर पेज दो बार छापना पड़ा है जिस पर बिलखते परिजनों का फोटो है.अन्दर के पेजों पर भी मोदीजी और शिवराज मौजूद हैं.कोरोना के दूसरे जानलेवा दौर में भी शिवराज सरकार ने एक दर्जन से अधिक पूरे और आधा पेज विज्ञापन छपवाए हैं और सब में वे और मोदीजी मौजूद हैं..?