Sanjaya Kumar Singh : काम करने वाली राष्ट्रवादी सरकार ने पिछले दो साल में क्या काम किए हैं बताना मुश्किल हो रहा है। तरह-तरह के काम तो बताए ही जा रहे हैं महंगाई और मंदी के पक्ष में कारण भी गिनाए जा रहे हैं और इसमें अच्छे दिनों का सपना दिखाने में कोई कमी नहीं आई है। एनडीटीवी पर रवीश के कार्यक्रम में एक अंग्रेजी पत्रकार ने कुछ दिलचस्प तथ्य दिए –
(1) कोल ब्लॉक के आवंटन में पैसे जमा करने के कारण कारोबारियों के पास नकदी नहीं बची है
(2) (सरकार की सख्ती के कारण) बाजार में काला पैसा नहीं है और इसलिए फ्लैट नहीं बिक रहे हैं। उनका कहना था कि रीयल इस्टेट का कारोबार काले धन से ही चलता है।
(3) याद नहीं आ रहा किस बात पर, लेकिन उन्होंने यह भी कहा था कि एसबीआई में डिपोजिट (जमा) बढ़ा है।
और अब यह खबर पढ़ने को मिली…
”एसबीआई का चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 66 फीसदी घटा… भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का एकल शुद्ध मुनाफा 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही के दौरान 66 फीसदी गिरकर 1,263.81 करोड़ रुपए रह गया”…
अजीब संयोग है।
वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार सिंह के एफबी वॉल से.
इसे भी पढ़ें….