नेशन वन न्यूज़ पोर्टल ने यूपी में अपनी नई टीम की घोषणा कर दी है. अजयवीर सिंह स्थानीय संपादक के पद पर कार्य करेंगे. इनके साथ बतौर ब्यूरो प्रमुख साहिल भारती अपना योगदान संस्थान को देंगे.
अजयवीर सिंह न्यूज़ एक़्सप्रेस और एनडीटीवी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. साहिल भारती ने इंडिया न्यूज़ से शुरू करके सीएनईबी, न्यूज़ एक्सप्रेस, “के” न्यूज़, ए2ज़ेड के साथ साथ न्यूज़ 1 इंडिया में अपनी सेवाए दी हैं.
साहिल भारती अभी लख़नऊ में एक स्थानीय समाचार पत्र के साथ जुड़े थे.
नेशन वन जल्द पूरे उत्तर प्रदेश में ज़िला रिपोर्टर की भर्तियाँ करेंगा जिसकी ज़िम्मेदारी लख़नऊ कार्यालय को दी गयी है.