कोर्ट रिसीवर आफिस द्वारा थोपे गए एडहाक एओए की मनमानी से नाराज रेजीडेंट्स ने इलेक्शन कमेटी का गठन किया…
देखें वीडियो-
https://x.com/bhadasmedia/status/1739220103814848700?t=3UAytTCyRnB85sT4AYrstg&s=08
नोएडा के लेजर पार्क सोसाइटी के निवासियों ने एक बड़ी मीटिंग करके ऐलान कर दिया कि वे कोर्ट रिसीवर आफिस द्वारा थोपे गए एडहाक एपोर्टमेंट आनर्स एसोसिएशन को नहीं झेलेंगे. वे अपने बीच से चुने गए लोगों को सोसाइटी के संचालन का जिम्मा देंगे.
रविवार को लेजर पार्क में आयोजित एक ओपन मीटिंग में सैकड़ों की संख्या में रेजीडेंट्स उपस्थित हुए. यहां सबने हाथ उठाकर चुनाव कराए जाने का समर्थन किया. मीटिंग की शुरुआत में दीपांकर नंदी ने अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन की जरूरत और इसके कानूनी पहलुओं के बारे में बताया. अनिल कुमार ने लेजर पार्क में थोपे गए एडहाक एओए की मनमानी और इसको हटाए जाने को लेकर चल रहे प्रयासों के बारे में रेजीडेंट्स को अवगत कराया. राजेश कुमार ने एडहाक एओए के कामकाज में पारदर्शिता न होने का जिक्र करते हुए सीआर आफिस और एनबीसीसी से अनुरोध किया कि सोसाइटी के स्मूथ संचालन के लिए यहां के निवासियों द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी दें. सभा को मनीष चंद्र, सुधीर कुमार सिंह, संजीव कुमार, रुनझुन मिश्रा, वीना, अभिषेक टेकरीवाल आदि ने भी संबोधित किया.
सैकड़ों रेजीडेंट्स की इस मीटिंग में सभी ने सर्वसम्मति से चुनाव कराने का फैसला लिया और टावर वाइज एक-दो लोगों का नाम आमंत्रित कर चुनाव कमेटी का गठन कर दिया.
संबंधित खबरें-
नोएडा की इस सोसाइटी में मेंटेनेंस चार्ज वसूलने के लिए गार्ड का इस्तेमाल, रेजीडेंट्स का फूटा गुस्सा, देखें वीडियो
अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया श्री आर. वेंकटरमणी महोदय की ये भाषा देखिए!
लेजर पार्क में लिफ़्ट के लगातार फंसने को लेकर नोएडा के डीएम ने दिए जाँच के आदेश!
नोएडा की इस सोसाइटी की लिफ्ट में फिर फँसी एक महिला, देखें वीडियो