Yashwant Singh : भोजपुरी में सावन का एक गीत… चला सखी रोप आईँ खेतवन में धानी…. गाजीपुर के जाने माने होम्यो चिकित्सक डा. एमडी सिंह की एक भोजपुरी रचना को स्वर दिया है डा. अरविंद पांडेय जी ने. दोनों लोग वीडियो पर तस्वीर में दिख रहे हैं. टोपी वाले डा. एमडी सिंह हैं और दाएं वाले अरविंद पांडेय.
भोजपुरी इलाकों में सावन के गीतों का बहुत महत्व है. भोजपुरी में सावन का मौसम दरअसल गीतों का मौसम है. आप भी सुनिए और आनंद लीजिए… चला सखी रोप आईं खेतवन में धानी… सुनने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें :
भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह की एफबी वॉल से.
Comments on “चला सखी रोप आईँ खेतवन में धानी…. (सुनें)”
Nice