दुग्गल-हांडा-ढल्ल पैनल ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब की सभी 9 सीटों पर दर्ज की जीत

Share the news

चंडीगढ़ प्रेस क्लब के चुनाव रविवार को हुए। कुल नौ पदों के लिए 549 सदस्यों ने मतदान किया। इसमें सभी सीटों पर दुग्गल हांडा शर्मा पैनल ने जीत दर्ज की।

अध्यक्ष पद पर सौरभ दुग्गल ने जसवंत राणा को 118 वोट के अंतर से हराया। सीनियर उपाध्यक्ष के पद पर रमेश हांडा ने अजय वर्मा को 161 वोट के अंतर से हराया। उपाध्यक्ष- 2 पद पर मंसाराम रावत ने दीपेंद्र ठाकुर को 52 वोट के अंतर से हराया। उपाध्यक्ष-1 (महिला) पद पर नेहा शर्मा ने नीना शर्मा को 109 वोट के अंतर से हराया।

महासचिव पद पर उमेश शर्मा ने अनिल भारद्वाज को 125 मतों के अंतर से हराया। इसी प्रकार कैशियर पद पर दैनिक जागरण के चीफ रिपोर्टर राजेश ढल्ल ने 111 वोट के अंतर से रमनजीत को हराया। वह दोबारा कोषाध्यक्ष चुने गए हैं। सचिव पद पर दुष्यंत पुंडीर ने अजय जलंधरी को 83 वोट के अंतर से, जाइंट सेक्रेटरी-1 पद पर सुशील राज ने राजिन्द्र सिंह लिब्रेट को 141 वोट से, जाइंट सेक्रेटरी-2 पर अर्शदीप अर्शी ने प्रवीण लखनपाल को 130 वोट से हराया।

परिणाम की घोषणा मुख्य चुनाव अधिकारी विशाल गुलाटी ने की। चुनाव के लिए वीरेंद्र सिंह और संजय मल्होत्रा को सहायक चुनाव अधिकारी बनाया गया था। चुनाव प्रक्रिया देखने के लिए पंजाब के मुख्य चुनाव आयुक्त सिबन सी पहुंचे थे।

चंडीगढ़ प्रेस क्लब के करीब 12 साल से रेगुलर मेम्बर रहे कानपुर निवासी रविंदर सिंह भाटिया हर चुनाव में हिस्सा लेते हैं। क्लब के सभी मेम्बर और फोटोग्राफरों ने रविंदर सिंह भाटिया की हर चुनाव में कानपुर से चंडीगढ़ आकर वोट डालने की प्रशंसा की। साढ़े सात सौ किलोमीटर दूर होकर भी हर चुनाव में भाटिया जी अपना किराया खर्च करके वोट डालने आते है।

चुनाव के दौरान फोटोजर्नलिस्ट अजय वर्मा, सुनील शर्मा, सरदार संतोक सिंह (ताया जी), कमलेश्वर सिंह, केशव सिंह, रवि कुमार, अश्वनी कुमार, करुण शर्मा, संजीव महाजन, केएस राणा, प्रीतम सिंह, जयपाल सिंह, अजय शर्मा आदि मुख्य रूप से रहे।

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें- BWG9

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

One comment on “दुग्गल-हांडा-ढल्ल पैनल ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब की सभी 9 सीटों पर दर्ज की जीत”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *