खबर से परेशान पुलिस चौकी प्रभारी ने समाचार पत्र संपादक को थमाया नोटिस
सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से खबर है कि जयंत चौकी क्षेत्र में चल रहे गलत कार्यों को उजागर किए जाने के कारण दुखी जयंत पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर अभिमन्यु द्विवेदी ने यूडी न्यूज़ साप्ताहिक अखबार के प्रधान संपादक को कानूनी नोटिस थमा दिया है।
यूडी न्यूज़ द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध कार्यों को लेकर लगातार खबरों का प्रकाशन किया गया। इन खबरों से नाराज चौकी प्रभारी द्वारा पत्रकार को लीगल नोटिस थमा दिया गया है।
सिंगरौली ऊर्जाधानी के रूप में जानी जाती है जहां कोयले का उत्खनन काफी बड़ी मात्रा में किया जाता है। यहां पर विद्युत उत्पादन का कार्य भी बड़े पैमाने पर होता है। कई औद्योगिक इकाइयों को समेटे हुए यह जिला एक बदनुमा दाग भी साथ लेकर चल रहा है। वह है अवैध कोयला-कबाड़-डीजल का अवैध कारोबार। इससे बड़े पैमाने पर सरकार को चूना लगाया जाता है। यह अवैध कारोबार चलाने का पूरा सिंडिकेट है और चढ़ावा हर कहीं जाता है।
देखें लीगल नोटिस की कॉपी-