क्रिकेट की दुनिया में तेज़ी से उभर रही वेबसाइट और मोबाइल ऐप ‘क्रिकेट ज्ञान’ की अगुआई अब टीवी खेल पत्रकारिता में बीस साल का अनुभव रखने वाले राजीव मिश्रा करेंगे.

राजीव इंडिया टीवी आजतक न्यूज़24 इंडिया न्यूज़ जैसे बड़े चैनलों के साथ काम कर चुके है .. राजीव ने IVM podcast के लिए चर्चित खेलनीति शो का संचालन भी लंबे समय तक किया ।
लगभग 13 वर्षों तक इंडिया न्यूज़ के साथ बतौर स्पोर्ट्स एडिटर और एंकर काम करने का बाद राजीव ने हाल ही में टीवी को बाय कहते हुए डिजिटल की दुनिया में उतरने का फ़ैसला किया .
राजीव क्रिकेट की अच्छी समझ रखते हैं और खुद खिलाड़ी होने के नाते उनका खेल की खबरो के दर्शकों के सामने रखने का तरीक़ा अलग रहता है राजीव देश के उन गिने चुने टीवी के खेल पत्रकारों में होती है जो कई वर्ल्ड कप और आईसीसी टूर्नामेंट कवर कर चुके हैं और कई देशों में क्रिकेट कवरेज करने का अपार अनुभव है.
क्रिकेट ज्ञान के बारे में बात करते हुए राजीव ने बताया कि ये अलग तरीक़े का चैलेंज है जहां आपको आज की जनरेशन के हिसाब से शो बनाना है और खबरो के साथ चलना है.
राजीव ने बातचीत में यह भी बताया हम एक युवा टीम के साथ एक ऐसा बुके ले कर दर्शकों के सामने आएँगे जहां क्रिकेट देखने वाले खेलने वाले और सीखने वाले सब के लिए कुछ ना कुछ होगा .. वर्ल्ड कप से हम नए तेवर तैयारी नए तेवर फ़्लेवर के साथ क्रिकेट ज्ञान दर्शकों के सामने आने की तैयार है.