अमर उजाला देहरादून के संपादक दया शंकर शुक्ला का तबादला नोएडा कर दिया गया है। पिछले दिनों 25 अगस्त को संपादकीय के लोगों ने उन्हें विदाई भी दे दी। एक सितम्बर से हल्द्वानी ऑफिस में कार्यरत नैनीताल संस्करण के सम्पादक अनूप वाजपेई ने देहरादून यूनिट ज्वाइन कर लिया हैं।
सूत्रों के अनुसार देहरादून यूनिट में दया के खास रहे लोगों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। खासकर उन लोगों में जिनका उन्होंने प्रमोशन कराया था और जिनको वह दूसरे अखबारों से लेकर आए थे। दया शंकर शुक्ला देहरादून यूनिट में करीब सवा साल रहे।