Connect with us

Hi, what are you looking for?

आवाजाही

कात्यायनी टीवी के चैनल हेड बने धीरज कुमार

धीरज कुमार ने अपनी नई पारी कात्‍यायनी टीवी के साथ शुरू की है। उन्‍हें चैनल का हेड बनाया गया है। वे टीवी ऑपरेशंस के साथ कात्‍यायनी समूह द्वारा शीघ्र शुरू होने वाले मीडिया इंस्‍टीट्यूट के संचालन में भी अपनी भागीदारी निभायेंगे। फिलहाल वे फेम इंडिया पत्रिका के साथ एसोसिएट एडिटर के रूप में जुड़े हुए थे।

हिंदी एवं अंग्रेजी पर समान पकड़ रखने वाले धीरज कुमार पत्रकारिता में लगभग तीन दशकों से सक्रिय हैं। प्रिंट के साथ इलेक्‍ट्रॉनिक और वेब मीडिया तीनों पर इनकी मजूबत पकड़ है। धीरज कुमार की शिक्षा-दीक्षा बिहार तथा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से हुई है। वे 1991 में नागपुर से प्रकाशित अंग्रेजी दैनिक लोकमत टाइम्‍स और उसके बाद हिन्दी दैनिक आज के इलाहाबाद संस्‍करण से जुड़े।

1994 में टीवी पत्रकारिता से जुड़ने दिल्ली आ गये जहां रजत शर्मा के अधीन ज़ी टीवी में नौकरी मिली। फिर इसी ग्रुप के सिटी चैनल नेटवर्क से जुड़कर इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया की बारीकियां सीखीं तथा कई पदों पर कार्यरत रहे। 1999 में दिल्‍ली में जैन टीवी न्यूज़ के साथ जुड़े और यहां से इस्‍तीफा देने के बाद अपना एजुकेशनल पोर्टल शुरू किया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

2002 में नलिनी सिंह के संस्थान टीवी लाइव के साथ जुड़े और दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले ‘आंखों देखी’ के एक्‍जीक्‍यूटिव प्रोड्यूसर तथा हेड ऑफ एडिटोरियल की भूमिका निभायी। 2008 में आंखों देखी से इस्‍तीफा देने के बाद पॉजिटिव मीडिया के फोकस तथा हमार टीवी न्‍यूज से आऊटपुट एडीटर के रूप में जुड़ गये। यहां से इस्‍तीफा देने के बाद कई न्‍यूज पोर्टलों को चलाया। बहुचर्चित तांत्रिक निर्मल बाबा का पहला कानूनी नोटिस उन्हें ही मिला जिससे वे खासे चर्चित रहे।

इसके बाद वर्ष 2012 में वे फेम इंडिया में एसोसिएट एडिटर के रूप में जुड़े जहां पॉजिटिव पत्रकारिता का एक नया आयाम शुरू किया। वे कई टीवी चैनलों, साइंस, लाइफ-स्‍टाइल पोर्टलों से बतौर सलाहकार जुड़े रहे। वे लाइव स्ट्रीमिंग, ऐप्प डेवलपमेंट व सोशल मीडिया की अपनी कंपनी चला चुके हैं। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के आईपीटीवी विज्ञान प्रसार डॉट जीओवी डॉट इन को इन्होंने ही लॉंच करवाया था।

Advertisement. Scroll to continue reading.
https://www.facebook.com/bhadasmedia/videos/559204838223353/
2 Comments

2 Comments

  1. Kamal Dubey

    October 21, 2019 at 11:41 pm

    धीरज जी को बधाई और ढेर सारी शुभकामनायें!

  2. Sj

    October 24, 2019 at 1:11 am

    A multi talented team leader of media industry… Many congratulations sir…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement