Connect with us

Hi, what are you looking for?

वेब-सिनेमा

फ़िल्म में नायक गीता का श्लोक अपनी वामपंथी प्रेमिका के साथ के अंतरंग पलों में पढ़ता है!

दिनेश श्रीनेत-

क्रिस्टोफर नोलन की फ़िल्म ‘ओपनहाइमर’ एक लंबे मुकदमे की कहानी है. फ़िल्म के दौरान पूरे समय आप बहुत बारीकी से जांच कमेटी की कार्यवाही को देखते हैं. दूसरे विश्वयुद्ध और उसके बाद कई वर्षों तक अमेरिका और यूरेशिया भू-भाग के बीच चले शीत युद्ध ने ऐसी जाने कितनी रोमांचक कहानियों को जन्म दिया था, जिनमें पहचान बदलकर काम करने वाले जासूस थे, डबल एजेंट थे, खूफिया जानकारी पहुँचाने वाली खूबसूरत नर्तकियां थीं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

एटम बम के अविष्कारक जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर का जीवन उन तमाम रोमांचक किस्सों से अलग नहीं था. शायद यही वजह रही हो कि जब नोलन ने बीसवीं शताब्दी के इस विवादास्पद वैज्ञानिक के जीवन पर फ़िल्म बनाने का फैसला किया तो उसे एक नॉयर सिनेमा की शैली दी.

‘नॉन लीनियर’ स्टोरी टेलिंग पसंद करने वाले नोलन सिनेमा के स्क्रीन पर ओपनहाइमर की इस दिलचस्प कहानी को बयान करने के लिए एक जटिल संरचना का इस्तेमाल करते हैं. फ़िल्म का कुछ हिस्सा ब्लैक एंड व्हाइट है और काफी हिस्सा कलर में.

नोलन ने एक इंटरव्यू में खुद ही यह स्पष्ट कर दिया कि ऐसा उन्होंने फ़िल्म में सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव टोन के संतुलन के लिए किया है. रंगीन हिस्से की पटकथा ‘फर्स्ट परसन’ में लिखी गई है और यह हिस्सा ओपनहाइमर की निजी स्मृतियों, उसके अवसाद, उसके प्रेम संबंधों, वामपंथी राजनीति की ओर झुकाव और क्वांटम फिजिक्स के प्रति उसके ऑब्सेशन से भरा हुआ है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

रंगीन दृश्य क्योंकि ‘फर्स्ट परसन’ में हैं तो वहां पर हम नोलन की फ़िल्म मेकिंग पर उपन्यासों की चिर-परिचित शैली ‘स्ट्रीम ऑफ कांशसनेस’ का असर भी देख सकते हैं. जैसे हिरोशिमा और नागासाकी पर एटम बम गिराए जाने के बाद जब पहली बार ओपनहाइमर (सिलियन मर्फ़ी) स्टेज पर जाता है तो हॉल में जोश में भरे लोग खुशी से लकड़ी के फ़र्श पर अपने पैर पटक रहे होते हैं, जूतों की यह लयबद्ध आवाज़ इससे पहले भी कई बार सुनाई देती है मगर वह ध्वनि ओपनहाइमर के भीतर गूंज़ रही थी.

इसी तरह ट्रायल के दौरान जब फ़िल्म के नायक पर मानसिक रूप से गहरा दबाव पड़ता है, तो उसका फ़िल्मांकन भी देखते बनता है. फ़िल्म की शुरुआत में शांत जल पर गिरती बूंदे दिखती हैं, जिसे फिर हम बिल्कुल अंत में आइंस्टीन के साथ ओपनहाइमर की मुलाकात में देखते हैं. फ़िल्म के इस रंगीन हिस्से में कई समानांतर टाइम लाइन चलती है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

बतौर पटकथा लेखक नोलन ने इतनी सफाई से ओपनहाइमर के निजी जीवन, अतीत, बंद कमरे में चल रहे आरोपों की सुनवाई जैसे तमाम हिस्सों में आवाजाही करते हैं और संपादन के दौरान इन्हें इस तरह एक-दूसरे के साथ समानांतर कट से जोड़ा है कि फ़िल्म सिर्फ एक कहानी नहीं बल्कि एक विचार या फिर कहें कि एक बहस की तरह आगे बढ़ती है.

हालांकि इस तरह की शैली में अगर एक पल के लिए आपका ध्यान स्क्रीन से हटता है तो कहानी के सूत्रों को दोबारा पकड़ने में बहुत मुश्किल हो सकती है. उदाहरण के लिए ओपनहाइमर से आइंस्टीन की मुलाकात, हवा से आइंस्टीन की कैप गिरने और उन दोनों के बीच बातचीत वाला दृश्य फ़िल्म में दो बार आता है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

शुरुआत में यह दृश्य हम लेविस (रॉबर्ट डाउनी जूनियर) के नजरिये से देख रहे होते हैं और वह सारा हिस्सा ब्लैक एंड व्हाइट में दिखाया गया है, इस दौरान दोनों के बीच क्या बातचीत होती है हम नहीं जान पाते क्योंकि लेविस खुद नहीं जानता कि आइंस्टीन और ओपनहाइमर के बीच क्या बात हुई. फ़िल्म के क्लाइमेक्स में यही दृश्य दोबारा आता है, इस बार यह दृश्य रंगीन है क्योंकि सिनेमा के नजरिये से यह ओपनहाइमर के ‘प्वाइंट ऑफ व्यू’ है.

यहां पर दोनों के बीच जो संवाद है, उसे एक ‘कन्क्लयूडिंग स्टेटमेंट’ की तरह देखा जा सकता है. हालांकि, खुद नोलन स्वीकार करते हैं कि उन्होंने फ़िल्म का अंत खुला छोड़ा है, यानी यह ‘ओपन एंडेड’ फ़िल्म है. इसके बावजूद ‘ओपनहाइमर’ अंतिम निष्कर्ष में यह बात बड़े साफ तरीके से कहती है कि सत्ता देश की प्रतिभाओं का इस्तेमाल ‘पॉलिटिकल प्रॉपगैंडा’ के लिए करती है, लेकिन अगर उन प्रतिभाओं में से कोई सत्ता के लिए तकलीफ का सबब बनता है तो बड़ी आसानी से उसे ठिकाने भी लगा देती हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

फ़िल्म बड़ी खूबसूरती से ओपनहाइमर के निजी और सार्वजनिक जीवन में आवाजाही करती है और ठीक इसी तरह से वह उसके भय, अवसाद, प्रेम और असुरक्षा को भी दिखाती चलती है. नोलन इस फ़िल्म के बहाने में हमें जिस बहस में ले जाते हैं, उसमें बहुत सारे सवाल खुलते हैं. अमेरिका को सुपर पॉवर बनाने वाला ओपनहाइमर देखते-देखते एंटीनेशनल कैसे हो गया? एटम बम का अविष्कार करने वाला व्यक्ति उस देश में चल रहे हाइड्रोजन बम प्रोजेक्ट के खिलाफ क्यों हो गया था?

बतौर निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन के पॉलीटिकल स्टेटमेंट बहुत स्पष्ट हैं. फ़िल्म दिखाती है कि कैसे दूसरे विश्व युद्ध के बाद अमेरिका और रशिया के बीच चल रहे शीत युद्ध के दौरान अमेरिका में उदारवादी सोच पर हमले शुरु हो गए थे. एटॉमिक विस्फोट तक सब ठीक था, मगर हिरोशिमा और नागासाकी पर बम गिरने के बाद ओपनहाइमर भीतर से दरकने लगता है, समय बीतता है और अमेरिका को परमाणु ऊर्जा की ताकत देने वाला व्यक्ति ही एटॉमिक एनर्जी की पॉलिसी की आलोचना शुरू कर देता है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों को इससे दिक्कत होने लगती है. फ़िल्म के ब्लैक एंड व्हाइट हिस्से में हम अमेरिका की एटॉमिक एनर्जी कमीशन (एईसी) के चीफ लेविस स्ट्रास और ओपनहाइमर के आरोपों की सुनवाई को देखते हैं. सन् 1954 की सुरक्षा मंजूरी की सुनवाई में ओपनहाइमर पर यह आरोप लगा कि उसका जुड़ा कम्यूनिस्ट पार्टी से था और वह देश के राजनीतिक शत्रुओं के साथ उठता-बैठता था.

ओपनहाइमर बतौर वैज्ञानिक किसी एक राजनीतिक विचारधारा पर आस्था नहीं रखते थे. लेकिन 1930 के दशक में कई युवा बुद्धिजीवियों की तरह, ओपेनहाइमर सामाजिक बदलाव के समर्थक थे. जिसे फ़िल्म उनके समाजवादी विचारों की तरफ झुकाव में देखती है. फ़िल्म में अमेरिकी सिनेटर जोसेफ मैक्कार्थी के समय की झलक बहुत बेहतरीन तरीके से दिखाई गई है, जब अमेरिकी सरकार वामपंथी विचारधारा से जुड़े लोगों की जासूसी करती थी.

Advertisement. Scroll to continue reading.

फि़ल्म में ओपनहाइमर को स्पेनिश गृहयुद्ध और वामपंथी संगठनों की मदद करते हुए दिखाया गया है. वास्तविकता यह थी कि ओपनहाइमर ने भले कम्युनिस्ट पार्टी का सदस्य होने से इनकार किया हो, वे साम्यवादी सिद्धांतो से सहमति रखते थे. हालांकि उन्होंने कभी किसी पार्टी के आदेशों का आँख बंद करके पालन नहीं किया.

फ़िल्म में गीता के एक श्लोक ‘कालोऽस्मि लोकक्षयकृत्प्रवृद्धो लोकान्समाहर्तुमिह प्रवृत्तः’ का भी जिक्र है. इस श्लोक का जिक्र ओपनहाइमर अपने एक साक्षात्कार में भी करते हैं, जिसे देखा जा सकता है लेकिन फ़िल्म में नायक इस श्लोक को अपनी वामपंथी प्रेमिका जीन टैटलॉक के साथ के अंतरंग पलों में पढ़ता है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

फ़िल्म का एक और बहुत ही उल्लेखनीय दृश्य है जब ओपेनहाइमर अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रूमैन से मिलते हैं. बातचीत के दौरान वे कहते हैं कि उन्हें लगता है कि उनके ‘हाथों पर खून लगा है’. इस टिप्पणी से ट्रूमैन असहज हो जाते हैं और जेब से रुमाल निकालकर ओपनहाइमर की तरफ बढ़ा देते हैं. यह कई जगह दर्ज है कि ट्रूमैन ने ओपनहाइमर को ‘क्राइ बेबी साइंटिस्ट’ और ‘सन ऑफ अ बिच’ कहा था.

‘ओपेनहाइमर’ को देखते हुए डेविड लीन की ‘डॉक्टर जिवागो’ याद आती है. उसकी तरह यह एक भव्य ‘एपिक ड्रामा’ तो है, मगर इससे भी आगे यह एक वैचारिक फ़िल्म है. फिल्म देखते हुए आप बंधे तो रहते हैं मगर लगातार सोचते भी रहते हैं. नोलन ओपनहाइमर को क्लीन चिट नहीं देते. वे उसके कमजोर पलों को भी दिखाते हैं. यह फ़िल्म बुद्धिजीवी और राजनीति के रिश्तों, राष्ट्रवाद, राज्य के नियंत्रण जैसे मुद्दों पर सोचने के लिए आपको खुला छोड़ती है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

आज जब हम हम सारी दुनिया में कट्टरपंथ और राष्ट्रवाद का उभार देख रहे हैं तो यह फ़िल्म और भी ज्यादा प्रासंगिक हो जाती है. दूसरे विश्व युद्ध के बाद एक नई दुनिया उभर कर सामने आई थी, जिसमें वैज्ञानिकों, लेखकों और बुद्धिजीवियों ने अपनी पक्षधरता तय की और यह समझा कि इस बदली हुई दुनिया में उनकी भूमिका सिर्फ अपने काम तक सीमित नहीं रहेगी. अल्बर्ट आइंस्टीन, बर्ट्रेंड रसेल, ओपनहाइमर और टीएस एलिएट जैसे लोगों ने युद्ध के खिलाफ आवाज उठाई. वे उन संभावित खतरों को लेकर भी चिंतित थे जो वैज्ञानिक आविष्कार भावी मानवता के लिए पैदा कर सकते थे.

हर तकनीक नई आशंकाएं लेकर आती है. आर्टिफीशियल इंटैलिजेंस नई चिंताओं को जन्म रहा है. आने वाली दुनिया बहुत से बदलावों से होकर गुजरेगी. ये बदलाव बहुत कुछ देकर जाएंगे और बहुत कुछ हमसे खो भी जाएगा. तीन घंटे की इस फ़िल्म को देखते हुए बार-बार मन में यह सवाल उठता है कि क्या सभ्यताएं इतिहास से कोई सबक नहीं लेतीं?

Advertisement. Scroll to continue reading.

अजीत भारती-

‘ओपनहायमर’ में संभोग करते हुए गीता के श्लोक पढ़ने का दृश्य इसी CBFC ने कैसे पास कर दिया, जिसने ‘स्पेक्टर’ से चुंबन के सारे दृश्य हटवा दिए थे। अनुराग ठाकुर ने कड़ा कदम उठाते हुए बोर्ड के अधिकारियों से पूछा है इसे पास किसने किया?

Advertisement. Scroll to continue reading.

‘OMG2’ पर भी बोर्ड को स्पष्ट संदेश है कि ऐसा कोई दृश्य जिसमें हिन्दू धर्म को अनावश्यक रूप से विवादों में डालने की चेष्टा हो, वो दृश्य काटे जाएँ। यही कारण है कि कट्स के बाद भी इसे ‘A’ सर्टिफिकेट ही ऑफर किया गया। तत्पश्चात् ये रिव्यू कमिटी में गए।

जो लोग आपको ‘U/A’ वाले स्क्रीनशॉट दिखा रहे हैं, वो इसके टीज़र के लिए है या फिर साइट वाले यह मान कर चल रहे हैं यही सर्टिफिकेट मिलेगा। फिल्म अभी तक रिव्यू कमिटी के ही पास है। अभी तक इनका ट्रेलर भी नहीं आया है। हालाँकि, यह भी संभव है ट्रेलर अगस्त के पहले सप्ताह में आए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

CBFC को ‘आदिपुरुष’ के कारण जनता से बहुत गाली पड़ी। OMG2 का विषय ‘सेक्स एजुकेशन’ है, जिसमें अकारण महादेव और हिन्दू धर्म को खींच लाया गया है। यह फिल्म यदि इतने समय से रिव्यू कमिटी के पास अटकी हुई है, तो स्पष्ट है कि निर्माताओं के दवाब और मंत्रालय के निर्देश ही इसका कारण हैं।

जो सेंसर बोर्ड पूरे ‘ओपनहायमर’ में कोने में सिगरेट पीने से कैंसर होने की बात लम्बे स्ट्रिप में लिखवाती है, उसने संभोग के दृश्य में गीता के श्लोक को पास कैसे किया, यह बहुत बड़ा प्रश्न है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

संदीप यादव-

थियेटर में ओपेनहाइमर देखना एक अलग ही अनुभव था। ये एक तरह से बायोपिक है बड़े वैज्ञानिक ओपेनहाइमर की जिन्होंने जी जान लगाकर एटम बम बनाया और फिर जब अपने बम से दो लाख लोगों की तबाही देखी तो उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने इस दुनिया के हाथ में कितना खतरनाक हथियार थमा दिया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

फिल्म में एक सीन है जिसमें ओपेनहाइमर जब एटम बम बनाने के प्रोजेक्ट की शुरूआत करते हैं जो सेना की देखरेख में शुरू होता है हर तरफ सैनिक नजर आते हैं और ओपेनहाइमर भी फौज की यूनीफॉर्म पहनकर घूमने लगते हैं तब उनके साथी वैज्ञानिक उन्हें टोकते हैं कि तुमने फौजी वर्दी क्यों पहनी है? तुम फौजी नहीं हो तुम साइंटिस्ट हो तुम्हें वही रहना चाहिए जिसके बाद हाइमर वर्दी उतारकर अपने कपड़े पहन लेते हैं।

ये सीन दिखाता है कि सिर्फ फौजी वर्दी देशभक्ति की निशानी नहीं है वैज्ञानिक और हर वो शख्स जो देश के लिए कुछ कर रहा है वो देशभक्त ही है। फिल्म देखते हुए आपको एहसास होगा…कि अपने यहां के सिनेमा और विदेशी सिनेमा में क्या बुनियादी फर्क है?

Advertisement. Scroll to continue reading.

हमारे यहां अगर ये फिल्म बनाई जाती तो उसमें सबसे पहले जिस चीज का खयाल रखा जाता वो है मनोरंजन का…क्योंकि यहां सिनेमा को सिर्फ मनोरंजन के तौर पर ही देखा जाता है कि अगर टाइम पास करना है तो फिल्म देख लो या छुट्टी है तो फिल्म देख लो…जबकि सिनेमा टाइम पास या सिर्फ मनोरंजन की चीज नहीं है बल्कि ये जरूरी चीज है ये आपको समृद्ध करता है। ये फिल्म भी आपको समृद्ध करेगी…जरूर देखिए।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement