लखऩऊ : हिंदी के विभिन्न अखबारों में महत्वपूर्ण पदों पर रहे बुजुर्ग पत्रकार गुलाब श्रीवास्तव का कोरोना से निधन हो गया।

फेसबुक पर वरिष्ठ पत्रकार राजू मिश्र लिखते हैं- ”गुलाब जी मित्रों के भी मित्र थे। खिलाने – पिलाने में उनका कोई सानी नहीं था। परमात्मा उन्हें अपने श्रीचरणों में सबसे करीब जगह दें। विनम्र श्रद्धांजलि।”
कशिश न्यूज चैनल का यूपी में कामकाज देखेंगे आनंद श्रीवास्तव
लखनऊ : बिहार की राजधानी पटना से संचालित “कशिश न्यूज़ चैनल” ने अपना विस्तार उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के साथ ही कई प्रदेशों में भी कर दिया है। यूपी का मुख्य ऑफिस लखनऊ में बनाया गया है। चैनल के स्टेट हेड आंनद श्रीवास्तव बनाये गए हैं। चैनल को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के अलावा कई राज्यों में मीडियाकर्मियों की आवश्यकता है।

लखनऊ से सूचना है कि अवनीश कुमार गुप्ता ने जनतंत्र चैनल ज्वाइन कर लिया है. पिछले दिनों इसके जनतंत्र ज्वाइन करने की सूचना भड़ास पर छपी जिसके बाद इसने भड़ास को फोन कर खबर को गलत बताया और हटाने की अपील की थी. इसके बस चंद रोज बाद ही इसने जनतंत्र ज्वाइन कर कामकाज की शुरुआत कर दी. सोचिए, जो पत्रकार अपने बारे में सच नहीं बोल बता सकता, वह दूसरों की सच्ची खबरें कैसे दिखाएगा.