Connect with us

Hi, what are you looking for?

आयोजन

IIMCवालों का ‘गैंग’ दिनोंदिन हो रहा संगठित, अब तो अवार्ड स्कालरशिप हेल्थफंड भी देने लगे (देखें लिस्ट)

पत्रकारिता शिक्षा का सबसे बड़ा संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मास कम्यूनिकेशन उर्फ IIMC के छात्रों का ‘गैंग’ बेहद संगठित होता जा रहा है. इनके संगठन ने एवार्ड से लेकर स्कारलरशिप भी शुरू कर दिया है… न्यूज चैनलों में आईआईएमसी लॉबी हर जगह शीर्ष पर काबिज है और महत्वपूर्ण पदों पर ये अपने ही आईआईएमसी के लोगों को प्रीफर करते हैं… पत्रकारिता में ये कुछ कुछ आईएएस लॉबी की तरह काम करने लगे हैं… इससे बाकी पत्रकारिता संस्थानों से डिग्री डिप्लोमा लेने वाले छात्रों में पीसीएस लॉबी की तरह अंदर ही अंदर आक्रोश है… फिलहाल यहां खबर आग लगाने के मकसद से नहीं बल्कि तारीफ करने के मकसद से दी जा रही है कि जैसा आईआईएमसी वालों का संगठन कर रहा है, वैसे ही अन्य पत्रकारिता शिक्षा के संस्थानों को संगठित होकर करना चाहिए… आइए जानते हैं इस बार के आईआईएमसी एलुम्नाई एसोसिएशन के सालाना मीट में क्या क्या हुआ…

आईआईएमसी एलुम्नाई एसोसिएशन के सालाना मीट कनेक्शन्स 2019 में तीसरे इफको ईमका अवार्ड के विजेताओं को पुरस्कार दिया गया. दिल्ली में भारतीय जनसंचार संस्थान मुख्यालय में आयोजित राष्ट्रीय कनेक्शन्स की शुरुआत में पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. राष्ट्रीय मीट के बाद मुंबई, भुवनेश्वर, लखनऊ, पटना, चंडीगढ़, जयपुर, अहमदाबाद, भोपाल, रायपुर, गुवाहाटी, कोलकाता, कोट्टायम, सिंगापुर और ढाका समेत 15 से ज्यादा शहरों में अगले दो महीने के दौरान चैप्टर मीट का आयोजन किया जाएगा.

इस मौके पर आयोजित मुशायरा में मशहूर शायर वसीम बरेलवी, नवाज देवबंदी, गजेंद्र सोलंकी और प्रवीण शुक्ला ने शेर और कविता पाठ किया. मीट को संबोधित करते हुए आईआईएमसी के महानिदेशक केजी सुरेश ने संस्थान की उपलब्धियों की चर्चा की और आने वाले दिनों में डीम्ड यूनिवर्सिटी समेत तमाम नई योजनाओं की जानकारी दी. ईमका अध्यक्ष प्रसाद सान्याल ने ईमका मेडिकल असिसटेंस फंड और स्टुडेंट्स के लिए ईमका स्कॉलरशिप का ऐलान किया. मेडिकल असिसटेंस फंड में इस साल 5 लाख का प्रावधन किया जाएगा जबकि स्कॉलरशिप में 2 लाख रुपए का इंतजाम होगा.

Advertisement. Scroll to continue reading.

तीसरे इफको ईमका अवार्ड्स 2019 के तहत जनसंचार की अलग-अलग कैटेगरी में कुल 35 लोगों को पुरस्कार दिया गया. विजेताओं को पुरस्कार में 21000 से 51000 रुपए का चेक, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र दिया गया. टीबी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने वाली नंदिता वेंकटेशन को एलुम्नाई ऑफ द ईयर जबकि गूंज की सह संस्थापक मीनाक्षी गुप्ता को पब्लिक सर्विस का इफको ईमका अवार्ड्स 2019 मिला.

इफको ईमका अवार्ड्स के विजेताओं की पूरी सूची- अगले पेज पर है

Advertisement. Scroll to continue reading.
  1. एलुम्नाई ऑफ द ईयर- नंदिता वेंकटेशन, द इकोनॉमिक टाइम्स
  2. पब्लिक सर्विस- मीनाक्षी गुप्ता, गूंज
  3. एग्रीकल्चर रिपोर्टिंग- श्रुति जैन, द वायर
  4. इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग- रणवीर सिंह, एबीपी न्यूज
  5. डेवलपमेंटल रिपोर्टिंग- इतिश्री सिंह राठौर, माई सिटी लिंक्स
  6. पॉलिटिकल रिपोर्टिंग- विनीत खरे, बीबीसी वर्ल्ड सर्विस
  7. स्पोर्ट्स रिपोर्टिंग- शांतनु श्रीवास्तव, फर्स्ट पोस्ट
  8. इकोनॉमिक एंड बिजनेस रिपोर्टिंग- वीरेश्वर तोमर, बिजनेस स्टैंडर्ड
  9. क्राइम रिपोर्टिंग- प्रबीर प्रधान, न्यूज 18 उड़िया
  10. एनवायर्नमेंटल रिपोर्टिंग- गर्वित गर्ग, द बिहार मेल
  11. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग- टीआर विवेक, द हिन्दू
  12. फीचर राइटिंग- मीना कोटवाल, बीबीसी हिन्दी
  13. डेटा जर्नलिज्म- अभिमन्यु कुमार साहा, बीबीसी हिन्दी
  14. प्रिंट प्रोडक्शन- विवेकानंद सिंह, प्रभात खबर
  15. ब्रॉडकास्ट प्रोडक्शन- अंशुल सिंह, एबीपी न्यूज
  16. डिजिटल प्रोडक्शन, कंटेंट- जजाति करण, ओमकॉम न्यूज
  17. डिजिटल प्रोडक्शन, इनोवेशन- कौशिकी कश्यप, द क्विंट
  18. डिजिटल प्रोडक्शन, वीडियो- रजनीश कुमार, दिल्ली नॉलेज ट्रैक
  19. प्रेजेंटर, ऑडियो- मोहम्मद शाहिद, बीबीसी हिन्दी
  20. एंकर, वीडियो- एनिका एरन, स्वराज एक्सप्रेस टीवी
  21. डॉक्युमेंट्री फिल्म मेकिंग- सुमित ओसमंड शॉ, बनयान ट्री प्रोडक्शन्स
  22. एमेच्योर फोटोग्राफी- अमन गुप्ता, फ्रीलांस पत्रकार
  23. प्रोफेशनल फोटोग्राफी- अभिषेक कुमार, एबीपी न्यूज
  24. एडवर्टाइजिंग- सारांश जैन, स्टार टीवी नेटवर्क
  25. मीडियो इनोवेशन- मोहित पसरीचा, मैक्केन वर्ल्डग्रुप
  26. इमेज बिल्डिंग- पूजा मिश्रा, इफको टोक्यो जनरल इंश्योरेंस
  27. एडवोकेसी- रेणु कक्कड़, एपीजे सुरेंद्रा ग्रुप
  28. इमेज मैनेजमेंट- अविलाश पाणिग्रही, फ्रीलांस सोशल मीडिया कंस्लटेंट
  29. सोशल मीडिया मैनेजमेंट, स्मॉल- रुद्र प्रसन्न रथ, फ्रीलांस कंस्लटेंट
  30. सोशल मीडिया मैनेजमेंट, बिग- हर्शिल धवन, द ग्लिच
  31. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर- वरुण वागीश, माउंटेंन ट्रेकर
  32. रिसर्च पेपर- निकी तिवारी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
  33. इकोनॉमिक एंड बिजनेस रिपोर्टिंग जूरी स्पेशल मेंशन- पीयूष पांडे, द हिन्दू
  34. इकोनॉमिक एंड बिजनेस रिपोर्टिंग जूरी स्पेशल मेंशन- जयजीत दास, बिजनेस स्टैंडर्ड
  35. क्राइम रिपोर्टिंग जूरी स्पेशल मेंशन- प्रवीण मोहता, नवभारत टाइम्स

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास तक खबर सूचनाएं जानकारियां मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group_one

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement