कन्हैया शुक्ला-
चैनल का नाम ‘भारत -24’, अजय कुमार बने मैनेजिंग एडिटर
इंडिया टीवी से मैनेजिंग एडिटर के पद से इस्तीफा देने वाले वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार अब अगस्त के पहले सप्ताह में लांच किये जा रहे हिंदी नेशनल न्यूज़ चैनल “भारत -24” के मैनेजिंग एडिटर होंगे। यह चैनल 10 वर्षो तक ETv नेटवर्क और Zee के आल इंडिया सीईओ और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रहे जगदीश चंद्रा द्वारा गुजरात के एक बड़े कॉर्पोरेट हाउस के वित्तीय सहयोग से शुरू किया जा रहा है।
इस के साथ ही Etv और Zee में 10 वर्षों तक जगदीश चंद्रा के साथ काम कर चुके सैयद उमर को सीनियर एडिटर के पद पर नियुक्त किया गया है। Zee ग्रुप के चीफ रेवेन्यु ऑफिस रहे मनोज जिज्ञासी इस चैनल के Strategic Advisor एवं चीफ बिज़नेस ऑफिसर होंगे।
जिज्ञासी पहले भी 10-12 वर्षों तक Etv और Zee न्यूज़ में जगदीश चंद्रा के साथ काम कर चुके हैं। जिज्ञासी को टेलीविज़न Ad world में नंबर 1 माना जाता है। इस प्रकार अब जगदीश चंद्रा – अजय कुमार – मनोज जिज्ञासी-सैयद उमर की यह पॉवरफुल एवं अनुभवी टीम इस नए चैनल Bharat -24 को भी खड़ा करेगी।