उत्तर प्रदेश में सपा का गुंडाराज चुनावों के दौरान भी जारी है. अखिलेश यादव के नेतृत्व में पिछले पांच सालों में उत्तर प्रदेश के जंगलराज में एक से बढ़ कर एक दुर्दांत घटनाएं हुईं. अखिलेश हत्यारे और भ्रष्ट मंत्रियों को बचाते रहे. ताजा मामला भी सपा के जंगलराज से जुड़ा है. उत्तर प्रदेश में चिकित्सा और शिक्षा मंत्री राधे श्याम सिंह जो कि खुद एक प्रत्याशी भी हैं, ने अमर उजाला के पत्रकार को चुनाव में सपोर्ट न करने पर जिंदा जला देने की धमकी दी है. टेप सुनने के लिए नीचे क्लिक करें :
इन्हें भी पढ़ें…
किसी को वोट दे लेना, पर सपा को नहीं… वजह बता रहे भड़ास एडिटर यशवंत
xxx
यूपी के पत्रकारों, साथी पत्रकार जगेंद्र सिंह की शहादत को भूल मत जाना, सपा को जरूर हराना
xxx
मीडिया ने बसपा और मायावती जैसी कद्दावर ताकत को चुनावी लड़ाई से बाहर कर दिया!
xxx
Comments on “यूपी में सपा का गुंडाराज : मंत्री ने अमर उजाला के पत्रकार को जिंदा जलाने की धमकी दी (सुनें टेप)”
भाई यशवंत सिंह,
अमर उजाला के पत्रकार को सपा के मन्त्री द्वारा कथित धमकी वास्तव मे घोर निंदनीय है ।
चूँकि प्रकरण एक बड़े अखबार से सम्बद्ध है इस लिए तूल पकड़ रहा। ना जाने कितने ही छोटे बैनर के हमारे पत्रकार भाई ऐसी और इससे भी बड़ी वारदातों रोजाना दो-चार होते हैं। कभी ऐसे ही इन नेताओं के द्वारा और पुलिस द्वारा व सरकारी नुमाईंदो द्वारा, तब हमारे अपने बीच के बड़े बैनर के लोग तब ना जाने कौनसी निद्रा मे चले जाते हैं जो कदापि ठीक नहीं। इस तरह पूरा मीडिया समाज हाशिये पर आ जाता है, स्वभाविक है।
अतः समय रहते हमें भी अन्य तीनो स्तंभों की तरह संगठित होना समय की पुकार है। अन्यथा वह दिन दूर नही कि गली-मोहल्ले व सरे राह-चौराह पत्रकार की हर रोज़ बारात निकलती नज़र आएगी।
जय हिंद जय भारत ।