भास्कर समूह ने खबर प्रकाशित किया कि हार्ट अटैक के कारण कल्पेश याग्निक की जान गई. भास्कर समूह हार्ट अटैक को हाइलाइट कर रहा है. पर अब जाकर पिक्चर क्लीयर हुई है. कल्पेश याग्निक दूसरी मंजिल से नीचे गिरने से मरे हैं.
‘प्रदेश टुडे’ अखबार के ‘मीडिया मिर्ची’ वाले कालम में साफ-साफ बताया गया है कि कल्पेश की मौत गिरने से हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर में मल्टीपल फ्रैक्चर आए हैं. अखबार का दावा है कि कल्पेश के नीचे गरिने का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है. ऐेसे में सवाल उठता है कि भास्कर ग्रुप कल्पेश की मौत की वजह छुपा क्यों रहा है?
कल्पेश की मौत को लेकर प्रदेश टुडे अखबार में प्रकाशित स्तंभ पढ़ें…
इन्हें भी पढ़ें…
- कल्पेश याग्निक अपनी एक रिपोर्टर से बातचीत वाले वायरल हुए आडियो के कारण बेहद तनाव में थे!
- कल्पेश याग्निक की मौत को ग्लोरिफाई मत कीजिये
- कल्पेश याग्निक दिल की जांच रेगुलर कराते थे, कहीं कोई प्राब्लम न थी
- कल्पेश याग्निक यानि कार्पोरेट जर्नलिज्म का अनूठा जुझारू
- कल्पेश याग्निक ने छत से कूद कर आत्महत्या की?