
Narendra Nath Mishra-
मित्र @kamleshsutar के खिलाफ मुंबई में केस दर्ज कर दिया गया है। उन्होंने और उनके चैनल ने सांसद किरीट सोमैया से जुड़ा एक स्टिंग वीडियो दिखाया था। अगर उसमें कुछ गलत नहीं था तो उसे दिखाना कैसे गलत हो गया? अपने अंदर झांकने के बजाय पत्रकारों को ही मुकदमे में फंसाने लगे.
sohit mishra-
लोकशाही न्यूज चैनल के संपादक @kamleshsutar ने किरीट सोमैया के वीडियो को ब्लर कर, बिना किसी महिला का नाम सामने लाए, किरीट सोमैया पर सवाल उठाए थे.. हर रोज विपक्ष पर सवाल उठाने वाले किरीट सोमैया से जब इस वीडियो पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने मुंबई पुलिस में शिकायत की और अब संपादक कमलेश सुतार के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया.. अगर आप मराठी समझते हैं तो उस शो को आप देखें जो कमलेश जी ने किया है. उन्होंने उसमें साफ कहा था कि आपको लग सकता है कि यह निजता का हनन है, या फिर यह उनके निजी जीवन का हिस्सा है.. हमें उनके निजी जीवन से कोई लेना देना नहीं है.. हम केवल चाहते हैं कि सोशल मीडिया में चल रहे इस वीडियो पर सोमैया अपनी बात रखें.. उसपर तो सोमैया ने कुछ कहा नहीं, बल्कि खुद अब एफआईआर दर्ज किया है.. यह नेताजी की नैतिकता है.. खुद विपक्ष को लेकर सवाल उठाते रहते हैं, लेकिन खुद पर सवाल पूछे जाने पर उन्हें गुस्सा आता है.. पहले भी इनके पास सवाल का जवाब नहीं था, शायद अब भी नहीं है.. जिस तरह से आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है, यह बताता है की आप सही काम कर रहे हैं @kamleshsutar
Mohamed Thaver-
Remember the alleged Kirit Somaiya video? The Mumbai police yesterday filed FIR against Lokshahi channel editor Kamlesh Sutar & Anil Thatte for sharing video. Earlier govt had ordered enquiry to see if any women harassed, no progress on that front
Preeti Sharma Menon-
That’s ridiculous! Instead of booking @KiritSomaiya for pornography, charges have been registered against editor @kamleshsutar for exposing him!! @BJP4India supports obscene people, supports all those who abuse women. And it buys or threatens media. What a farce of democracy!
पूरे प्रकरण को समझने के लिए इसे भी पढ़ें-