कानपुर देहात में न्यूज नेशन के पत्रकार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा रंगदारी मांगने का है, जिसे एक खाद व्यापारी के द्वारा लिखवाया गया है. आरोप है कि न्यूज नेशन के पत्रकार ने व्यापारी को धमकी देकर तीन लाख रूपये रंगदारी देने की बात कही है. जिसके बाद व्यापारी ने थाने में लिखित शिकायत देकर पत्रकार समेत पांच अन्य पर मुकदमा पंजीकृत कराया है.
क्या है पूरा मामला?
कानपुर देहात के रहने वाले खाद व्यापारी हरगोविंद कुशवाहा का आरोप है कि, 05 नवंबर 2023 की रात लगभग 11 बजे अकबरपुर चौराहे पर न्यूज नेशन के पत्रकार राममगोविंद दिक्षित उर्फ राम दीक्षित व साथियों द्वारा उनकी कार रोककर 3 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई. मना करने पर पत्रकार ने अपने गुर्गों के साथ मारपीट शुरू कर दी. ये पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर न्यूज नेशन के पत्रकार रामगोविन्द दीक्षित उर्फ राम दीक्षित पर IPC की धारा 341/405/384/506/323 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
आरोपी पत्रकार ने क्या बताया?
मामले में आरोपी बनाये गए राम दीक्षित का कहना है कि, ‘वे पिछले सात वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. घटना का जिक्र कर राम कहते हैं, ‘मैं दिवाली के त्यौहार का बाजार करके घर लौट रहा था तभी नशे की हालत में खाद व्यापारी हरगोविंद कुशवाहा ने मेरे ऊपर हमला बोल दिया जिसकी मैंने सूचना तत्काल पुलिस को दी थी. पुलिस के आते ही यह दबंग मौके से भाग गए, जिसकी शिकायत मैंने उसी दिन अकबरपुर थाने में दी और इसके बाद खाद व्यापारी हरगोविंद कुशवाहा, दीपक सिंह चौहान और संगसियापुर गांव का प्रधान चंद्रप्रकाश और एक दर्जन लोग इकट्ठा होकर मुझे ढूंढ रहे थे, जब मैं नहीं मिला तो इन्होंने कस्बे के एक युवक के साथ मारपीट की. जिसकी मैंने खबर भी चला दी जिसके बाद इन लोगों के खिलाफ मामूली धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया.
खबर चलने से नाराज हुए व्यापारी हरगोविंद कुशवाहा और दीपक चौहान ने राजनीतिक दबाव के चलते जबरन मेरे ऊपर वसूली का मुकदमा लिखवा दिया और मेरे नाम के साथ खिलवाड़ कर मेरे ऊपर एफआईआर दर्ज कर दी।’