Mukesh Kumar : बीजेपी में किरण बेदी की थानेदारी चल पड़ी है। बेचारे मनोज तिवारी सच बोलकर फँस गए। सांसदों से कार्यकर्ताओं की तरह व्यवहार करने वाली किरण बेदी ने उनकी शिकायत हाईकमान से कर दी और मनोज बाबू को झाड़ पड़ गई। बेदी के आने से दिल्ली बीजेपी में सिर फुट्व्वल का ये एक नमूना भर है। अभी बहुतेरे हैं जो नाखुश हैं और मौका मिलते ही हिसाब चुकता करेंगे।
बेदी ने हाईकमान को साध लिया है और चापलूसी में भी वे सबसे आगे निकल गई हैं। मधु किश्वर और स्मृति ईरानी को नया चैलेंजर मिल गया है। आख़िर बेदी ने मोदी को दुनिया का सबसे खूबसूरत नेता कहकर पार्टी में अपनी जगह को पुख्ता तो किया ही है, चापलूसी परंपरा को भी मज़बूती प्रदान की है। सीधी सी बात है बीजेपी में रहना है तो जय मोदी कहना होगा।
वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार के फेसबुक वॉल से.