अजित अंजुम-
करनाल के किसानों की जीत! करनाल में किसानों ने धरना खत्म करने का ऐलान कर दिया है.
सरकार से सहमति के मुताबिक-
SDM आयुष सिन्हा 1 महीने की छुट्टी पर भेजे जाएंगे.
पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट के जज करेंगे.
लाठीचार्ज की वजह से जान गवांने वाले किसान सुशील काजल के परिवार को एक हफ्ते के भीतर नौकरी दी जाएगी.
श्रेया चटर्जी-
करनाल मोर्चा किसानों ने जीता! हरियाणा सरकार झुकी। किसानों का धरना ख़त्म।
28th अगस्त को करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की ज्युडीशियल इन्क्वायरी (न्यायिक जाँच) का फ़ैसला लिया गया। जाँच की समय सीमा एक महीने रहेगी।
शहीद किसान के परिवार के दो सदस्यों को स्थायी सरकारी नौकरी दी जायेगी।
SDM आयुष सिन्हा जाँच की अवधि तक छुट्टी पर रक्खे जाएँगे!
आयुष सिन्हा वही ias है जिसने किसानों का सिर फोड़वाया था जिसमें एक किसान की जान चली गई।
मूल खबर-