पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर गये देश के प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन में भले ही फिल्मों में पुलिस की ख़राब छवि दिखाए जाने की बात कही और पुलिस को स्मार्ट बनने के लिए मन्त्र भी दे डाले लेकिन पुलिस सुधरने को कतई तैयार नहीं है. इस वीडियो को देख लीजिए. इसके दृश्य देख कर एक बार सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. ये किसी निर्माता निर्देशक द्वारा बनाई गयी फिल्मी सीन नहीं है. ये रीयल वीडियो है. बीच सड़क पर पुलिस के दो जवान एक युवक को डंडे से पीटते हुए ले जा रहे हैं.
देर रात को बीच सड़क पिटाई करती ये पुलिस जौनपुर जिले के नगर कोतवाली की है. इस युवक का क्या अपराध था और पुलिस इसे क्यों पीट रही थी, फिलहाल इस बात का पता नहीं चला सका है. लेकिन जिस वक्त पुलिस इस युवक को बीच सड़क पर पीट रही थी उस वक्त वहा पर सब्बेदारी में शामिल होने गये एक युवक ने अपने कैमरे से पुलिस की इस करतूत को कैद कर लिया. इस मामले पर बोलने से पुलिस के अधिकारी बच रहे हैं.
वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
https://www.youtube.com/watch?v=CpGjvryoI6s
जौनपुर से अजय पांडेय की रिपोर्ट. संपर्क: 9452316004 और 7398532105