मदन मोहन सोनी-
देश में इस वक्त मिमिक्री शब्द खासा ट्रेंडिंग है। मिमिक्री देश में लगभग सभी बड़े नेताओं की हुई है लेकिन ये पहली बार मालूम चला है कि मिमिक्री होने से पद की गरिमा भी गिर जाती है। नया कांड उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का है।
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने मिमिक्री की। इससे पीएम नरेंद्र मोदी बहुत दुखी हैं। मोदी ने ये बात खुद बताई है कि वो इससे बहुत आहत हुए हैं। प्रधानमंत्री दुखी हैं, बावजूद इसके टीवी, अखबार वाले सुबह शाम वही मिमिक्री दिखा चला रहे हैं, जिससे पीएम साहेब दुखी हैं। इसे देख पीएम बार बार दुखी हो रहे होंगे। मतलब टीवी-अखबार वाले प्रधानमंत्री के दुख पर सेंधा नमक काहे रगड़ रहे हैं। गलत बात है।
हालांकि पीएम मोदी खुद संसद में मिमिक्री कर चुके हैं। वो खुद विरोधी नेताओं का मजाक उड़ाते रहे हैं लेकिन इस बार पीएम मोदी दुखी हो गए हैं। उनके दुखों का अंत नहीं हो रहा है। मोदी इतने ज्यादा दुखी होकर निष्पक्ष उपराष्ट्रपति धनखड़ को कॉल कर उनका दुख बांटा और कहा कि उनके साथ तो 20 साल से ये सब हो रहा है।
मोदी ने मिमिक्री पर जैसे ही अपना दुख सार्वजनिक किया, वैसे ही सोशल मीडिया पर उनके विरोधी एक्टिव हो गए। मोदी के पुराने वीडियो छांट छांट कर बाहर निकाल दिए गए जिसमें वो मिमिक्री करते हुए नजर आ रहे हैं। खास तौर पर उनका संसद का वो वीडियो जिसमें वो सांसद राहुल गांधी की मिमिक्री करते दिख रहे हैं।
पीएम मोदी की मिमिक्री के वीडियो सामने आते ही विपक्ष हमलावर हो उठा। न्यूज चैनलों की डिबेट में मोदी की मिमिक्री वाले वीडियो दिखाए जाने शुरु हो गए। सवाल पूछे जा रहे हैं कि जब पीएम मोदी ने राहुल गांधी की मिमिक्री की थी तब क्या गरिमा नहीं गिरी थी क्या!
आज तक की स्टार एंकर अंजना ओम कश्यप का भी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वे हमेशा की तरह भक्ति में लीन नजर आ रही हैं। उपराष्ट्रपति की मिमिक्री पर कांग्रेस प्रवक्ता से सवाल पूछ रही हैं। कांग्रेस प्रवक्ता के रुप में उनके कार्यक्रम में अजय उपाध्याय मौजूद थें। उन्होंने जवाब में पीएम मोदी का मिमिक्री वाला वीडियो दिखा दिया। लेकिन इस वीडियो को देख कैसे अंजना ओम कश्यप तमतमा गईं.. आप भी देखें..