नेशनल दुनिया अखबार के सभी संस्करणों में वेतन का संकट खड़ा हो गया है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और जयपुर में पत्रकारों और अन्य मीडिया कर्मियों को दो महीने से वेतन नहीं मिला है. दिल्ली और उत्तर प्रदेश के संस्करणों में पहले से ही सेलरी कई-कई महीने देरी से मिल रही है. अब जयपुर संस्करण में भी यह समस्या शुरू हो गई है. जयपुर में नवंबर महीने की तनख्वाह अभी तक नहीं मिली है, इधर दिसंबर भी बीतने जा रहा है.
वेतन को लेकर संपादक मनोज माथुर का रवैया टाल-मटोल वाला है. जयपुर संस्करण में सिर्फ पहले महीने सेलरी टाइम पर आई. उसके बाद हर माह सेलरी लेट मिली. बाद में तो दो दो महीने देर से सेलरी दी गई. सेलरी इकट्ठे देने की जगह किश्तों में दी जाने लगी. सेलरी संकट से कर्मियों में गुस्सा है और आने वाले दिन में कर्मचारी काम बंद करने जैसा कदम उठा सकते हैं.