
आजतक न्यूज चैनल से इस्तीफा देने वाले सोशल मीडिया के चर्चित लेखक और ब्लागर नितिन ठाकुर ने नई पारी की शुरुआत कर दी है. उन्होंने नए लांच होने वाले न्यूज चैनल टीवी9 हिंदी में ज्वाइन किया है. वे यहां चैनल के डिजिटल विंग में काम करेंगे.
नितिन ठाकुर का पद असिस्टेंट एडिटर का है. नितिन ठाकुर का स्पेशल स्टोरीज़ पर ज्यादा फोकस रहेगा. चुनाव और राजनीतिक इतिहास से जुड़ी दिलचस्प कहानी और किस्सों को खोजकर सरल भाषा में पेश करेंगे. नितिन ठाकुर ने हाल में ही यूट्यूब पर अपना चैनल ‘नितिन नोट्स’ नाम से शुरू किया जिसके वीडियोज इन दिनों चर्चा में हैं.
कृपया हमें अनुसरण करें और हमें पसंद करें:
Comments on “नितिन ठाकुर ने इस नए लांच होने वाले हिंदी न्यूज चैनल के साथ नई पारी शुरू की”
Great job Thakur
Wish u all the best
ग्रेट जॉब सर
आप ऐसे ही उन्नति और प्रगति की ओर अग्रसर रहे।
राजेश कौशिक
बुलंदशहर
8077590522
सुनहरे भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं
नितिन जी एवं न्यूज चैनल टी वी 9 को
टीवी 9 के कांईया मैन इनको काफी पसंद करते हैं। क्यों, इसका भी कारण है। बताउंगा नहीं। बस इसीलिए नौकरी मिल गई। बाकि दोनों की कोई खास योग्यता नहीं है।