लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार प्रांशु मिश्रा के बारे में चर्चा है कि वे हिंदुस्तान टाइम्स लखनऊ के संपादक बनेंगे। हालाँकि ख़ुद प्रांशु ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार किया लेकिन उनके क़रीबियों का कहना है कि वे एचटी ग्रुप में बड़े पद पर जॉइन करने जा रहे हैं।
प्रांशु ने अप्रैल माह में ही सीएनएन न्यूज़18 के यूपी ब्यूरो चीफ पद से रिजाइन कर दिया था। आज उनका नोटिस पीरियड का आख़िरी दिन था।

संकेत मिश्रा- प्रिय बड़े भाई हमारे साथ हर दौर में मजबूती से खड़े रहने वाले प्रांशु भैया अब हिंदुस्तान टाइम्स में राज्य संपादक की ज़िम्मेदारी निभाएंगे। एक खांटी पत्रकार बड़े दिल वाले भाई प्रांशु भैया आपको ढ़ेर सारी बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं।
शैलेश अवस्थी- एक सौम्य, सरल और काबिल पत्रकार… ये हैं प्रांशु मिश्रा। अब “हिंदुस्तान टाइम्स” के स्टेट एडिटर की ज़िम्मेदारी संभालेंगे। 2001 में “अमर उजाला” कानपुर से कॅरियर शुरू करने वाले प्रांशु दैनिक जागरण, सीएनएन 18, टाइम्स नाउ होते हुए अब इस बड़े ओहदे पर पहुंचे हैं। वह “अमर उजाला” में मेरे साथ रिपोर्टर थे, कुछ अलग करने के लिए बेचैन रहते। न तो आलोचना से घबराते और न ही तारीफ पर ज्यादा खुश होते। एक ज़िंदादिल, फक्कड़, जुझारू इंसान। बेहद सौम्य, सरल और संस्कारित। उन्हें बहुत शुभकामनाएं….