वरिष्ठ पत्रकार राजीव नयन बहुगुणा होंगे उत्तराखंड के नए सूचना आयुक्त

Share the news

बड़ी खबर उत्तराखंड से आ रही है. वरिष्ठ, फक्कड़ और बेबाक पत्रकार राजीव नयन बहुगुणा उत्तराखंड के नए सूचना आयुक्त होंगे. वे विनोद नौटियाल की जगह लेंगे. राजीव नयन बहुगुणा कई अखबारों और चैनलों में वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके हैं. वे जाने-माने पर्यावरविद सुंदरलाल बहुगुणा के सुपुत्र हैं. घुमक्कड़ और फक्कड़ स्वभाव के राजीव नयन बहुगुणा अपने बेबाकबयानी के लिए जाने जाते हैं. 

जनपक्षधरता और जनसरोकार के प्रति आग्रही राजीव नयन बहुगुणा के सूचना आयुक्त बनने से ये माना जा रहा है कि उत्तराखंड की जनता को लाभ होगा और आरटीआई आंदोलन मजबूत बनेगा. राजीव नयन बहुगुणा अच्छे गायक के साथ-साथ बांसुरी और हारमोनियम वादक भी हैं. देखिए उनका संगीतमय रूप.. होली गीत गाते राजीव बहुगुणा को सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.youtube.com/watch?v=XDL5JsXLko8

इस शीर्षक पर क्लिक कर राजीव के एक अन्य संगीतमय रूप को देख सुन सकते हैं:  राजीव नयन बहुगुणा की बांसुरी और माधो दास की उदासीनता


(अपने पिता जाने-माने पर्यावरणवादी सुंदरलाल बहुगुणा के साथ वरिष्ठ पत्रकार राजीव नयन बहुगुणा.)


 

राजीव नयन बहुगुणा द्वारा फेसबुक पर लिखे गए कुछ आलेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए शीर्षकों पर क्लिक कर सकते हैं…

Qamar Waheed Naqvi अंध विश्वासी भी थे, तंत्र तो नहीं, पर मन्त्र पर विश्वास करते थे!

xxx

अगर कोई खेमा था तो वह राजेंद्र माथुर का था और एसपी उसी के अंदर थे : कमर वहीद नकवी

xxx

ढोंगी सतपाल महाराज और सात्विक मोरारी बापू

xxx

जब टिकट के लिए उदयन शर्मा को अर्जुन सिंह के चमचों की कार का दरवाज़ा खोलना पड़ा था…

xxx

नेता जिस तरह कुत्ता, तोता, गाय या गुंडे पालता है, उसी तरह पत्रकार भी पालता है

xxx

गिर्दा के जन्मदिन पर राजीव नयन बहुगुणा ने फैज का गीत ‘हम देखेंगे…’ सुनाया

xxx

मेरे पिता अनशन पर थे और उस समय मीडिया इतना बाजारू नहीं हुआ था

xxx

मुझे धन दोहन की नयी राह मिल गयी और मैंने उन्हें दो-तीन बार फिर ठगा

xxx

बनिया चाहे संन्यासी भी हो जाए, वह अपना वणिक धर्म नहीं छोड़ता

xxx

नभाटा के मेरे उत्तराखंडी वरिष्ठों ने अंग्रेज़ी के पर्चे में नकल करवा कर मुझे पास करा दिया

xxx

ढंग से समझ लीजिए, बादल फटने जैसी कोई चीज़ नहीं होती

xxx

उत्तराखंड जैसी आपदा में फंस जाएं तो इन बातों को जरूर ध्यान रखें…

xxx

राहत के नाम पर कपड़े, पैसे, खाना न भेजें, वह जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रहा

xxx

उन जैसा सज्जन, सीधा, झूठा, दिल का साफ़ और कलाकार संघी पत्रकार मुझे और कोई नहीं मिला

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें, नई खबरों से अपडेट रहें: Bhadas_Whatsapp_Channel

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

Comments on “वरिष्ठ पत्रकार राजीव नयन बहुगुणा होंगे उत्तराखंड के नए सूचना आयुक्त

  • सूचना आयुक्त का पद एक संवैधानिक पद होता है। इसके चयन की भी एक संवैधानिक पकृया होती है। इसकी चयन समिति में मुख्यमंत्री के अलावा विधानसभा अध्यक्ष और प्रतिपक्ष के नेता होते हैं। चयन के पश्चात अन्ति निर्णय के लिये फाइल राज्यपाल के पास जाती है। लेकिन दुर्भाय से उत्तराखंड में उल्टी गंगा बह रही है। वहां एक उम्मीदवार ने स्वयं को चयनित कर दिया है। स्वयं के चयन के बाद अपने को राज्य सूचना आयुक्त भी घोषित करा दिया है जबकि अभी तक कमेटी में तक यह मामला नहीं आया। यह संवैधानिक व्यवस्थाओं का घोर अपमान है। स्वयंभू राज्य सूचना आयुक्त फेसबुक पर इन दिनों खूब बधाइयां ले रहा है। जो व्यक्ति चयन से पहले इतनी ओछी हरकत कर सकता है वह अगर सचमुच सूचना आयुक्त बन गया तो उस पद की गरिमा रसातल जानी स्वाभाविक ही है। आश्चर्य का विषय यह है कि उक्त कथित वरिष्ठ पत्रकार अपने जिन साथियों से यह प्रचार करा रहा है वे भी कथित पत्रकार हैं। भड़ास का तथा कथित रिपोर्टर उसी गैंग का सदस्य है। उसी गैंग ने यह खबर अपने एक एक इंटरनेट मीडिया साइट पर भी चलाई।

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *