News Nation Digital Youtube Team से रवि श्रीवास्तव ने इस्तीफा दे दिया है. रवि श्रीवास्तव News Nation में बतौर Assistant Manager Youtube की जिम्मेदारी निभा रहे थे.

रवि श्रीवास्तव को YouTube और SEO की अच्छी खासी समझ है. इससे पहले News18 India के डिजिटल में कार्यरत थे. करीब 2 साल तक Pepper मीडिया बेंगलुरू में इन्होंने काम किया है. साथ ही साथ कई राजनीतिक दलों के लिए Election में पीआर का भी अनुभव रखते हैं.
रवि श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहने वाले हैं.माखनलाल विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की इन्होंने पढ़ाई की है. रवि श्रीवास्तव जल्द ही नई पारी की शुरुआत करेंगे.