राजस्थान में अपने राजनीतिक खबरों के चलते सुर्खियों में रहने वाले डिजिटल वेंचर ‘द फैक्ट इंडिया’ ने अपना विस्तार किया है. अब यह वेंचर राजनीतिक खबरों के साथ- साथ खेल की खबरों में भी पहचान बनाने के लिए ‘स्पोर्ट्स फैक्ट्स’ नाम के एक और यूट्यूब चैनल की शुरुआत की है.
यह चैनल नोएडा के सेक्टर 63 से संचालित होगा.
खास बात ये है कि इस चैनल में एक्सपर्ट के तौर पर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार और राजस्थान रणजी टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और मौजूदा समय में राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक जुड़े हैं.
राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज में रिपोर्टर रह चुके माखनलाल विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रूपेश मिश्रा ने इस डिजिटल वेंचर की नींव दो साल पहले रखी थी और बेहद कम समय में ये चैनल 3 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर और 6 करोड़ से ज्यादा व्यूज के साथ राजस्थान में पकड़ मजबूत कर रहा.
रूपेश मिश्रा ने बताया कि तेजी से बढ़ते इस आभासी दुनिया में यह हमारा स्टार्टअप प्लान है. हमारी कोशिश होगी कि आगामी वक्त में हिंदी भाषी राज्यों में हम अपनी पकड़ मजबूत करेंगे।