एनडीटीवी इंडिया में सीनियर आउटपुट एडिटर के पद पर कार्यरत पत्रकार सरोज कुमार ने चैनल को अलविदा कह दिया है।
बैंगलोर यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले सरोज ने 8 साल तक एनडीटीवी में अपनी सेवा दी।
रूटीन बुलेटिन के अलावा सरोज कोरोना पर ख़ास कार्यक्रम ‘कोरोना वायरस- अफवाह बनाम हकीकत’ के साथ ही शाम 4 बजे के डिबेट शो ‘सवाल इंडिया का’ भी देख रहे थे।
सरोज अपनी नई पारी बतौर डिप्टी एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर और शिफ्ट इंचार्ज टीवी9 डिजिटल के साथ शुरू कर रहे हैं।